सार
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपनों का संबंध हमारी असल जिंदगी से भी होता है। कई बार हम सपनों को भूल जाते हैं तो कई बार हम सपने में अजीबोगरीब चीजें देख लेते हैं, जिन्हें देखकर हम उनका अर्थ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
उज्जैन. स्वप्न शास्त्र ज्योतिष का ही एक ग्रंथ है, जिसमें लाखों सपनों के बारे में बताया गया है। स्वप्न शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया जाता है। जिसके अनुसार सपनों से हमें शुभ फल भी मिलते हैं और अशुभ भी। आज हम आपको स अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं…
संदूक देखना – पत्नी सेवा करे, अचानक धन मिले
सीड़ी पर चढ़ना – काम में असफलता मिले
स्याही देखना – सरकार से सम्मान मिले
स्टोव जलाना – भोजन अच्छा मिले
संगीत देखना या सुनना – कष्ट बढे
सजा पाना – संकटों से छुटकारा मिलाना
सट्टा खेलना – धोखा होने का संकेत
सलाद खाते देखना – धन वृद्धि हो
सर्कस देखना – बहुत मेहनत करनी पड़े
सलाई देखना – मान सम्मान बढे
सरसों का साग खाना – बीमारी दूर हो
सरसों देखना – व्यापार में लाभ हो
सर के बाल झड़ते देखना – क़र्ज़ से मुक्ति मिले
ससुराल जाना – गृह कलेश में वृद्धि हो
समुद्र पार करना – उनत्ति मिले
साइकिल देखना -सफलता मिले
साड़ी देखना – विवाह हो , दाम्पत्य जीवन में सुख मिले
सारस देखना – धन वृद्धि हो
साला या साली देखना – दाम्पत्य जीवन में सुख हो
सागर सूखता देखना- बीमारी आये, अकाल पड़े
सारंगी बजाना – अपयश मिले , धन हानि हो
साबुन देखना – स्वस्थ्य लाभ हो , बीमारी दूर हो
सांप मारना या पकड़ना – दुश्मन पर विजय हो
सांप- नेवले की लडाई देखना – कोर्ट कचहरी जाना पड़े
सिपाही देखना – कानून के विपरीत काम कारने का संकेत
सिलाई मशीन देखना – पति पत्नी में झगडा हो
सिलाई करना – बिगड़ा काम बन जाये
सियार देखना -धन हानि हो, बीमारी आए
सिंदूर देखना – दुर्घटना की सम्भावना
सीताफल देखना– कुछ समय के बाद गरीबी दूर होगी
सीता जी को देखना -मान सम्मान बढे
सीमा पार करना -विदेश व्यापार में लाभ हो
सुदर्शन चक्र देखना – बईमानी का दंड शीघ्र मिले
सुपारी देखना -विवाह शीघ्र हो, मित्रों की संख्या में वृद्धि हो
सूई देखना– एक देखने पर सुख तथा अनेक देखने पर कष्ट में वृद्धि हो
सुन्दर स्त्री देखना – मान सम्मान में हानि हो
सुनहरी धूप देखना – सरकार से धन लाभ हो , मान सम्मान बढे
सुनसान जगह देखना – बलवृद्धि हो
सूद लेते देखना – मुफ्त का धन मिले
सूद देते देखना -धन नाश हो , गरीबी आये
सूली पर चढ़ना – चिन्ताओ से मुक्ति हो , शुभ समाचार मिले
सूर्य देखना – धन संपत्ति तथा मान सम्मान बढे
सूरजमुखी का फूल देखना – संकट आने की सूचना
सेबफल देखना – दुःख व् सुख में बराबर वृद्धि हो
सेवा करना – मेहनत का फल मिलेगा
सेहरा बंधना – दाम्पत्य जीवन में कलेश की संभावना
सैनिक देखना – साहस में वृद्धि हो
सोना देखना – परिवार में बीमारी बढे , धन हानि हो
सोते हुए शेर को देखना – निडरता से कार्य करे , सफलता मिलेगी
सोलह श्रृंगार देखना- स्वास्थ्य खराब होने का संकेत
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
Dreams: सपने में दिखे वसीयत तो घर में तनाव बढ़ सकता है तनाव, शंख दिखे तो मिलते हैं शुभ फल
Dreams: सपने में दिखे देवी लक्ष्मी का चित्र तो बढ़ता है धन और सुख-सौभाग्य
Dreams: सपने में दिखे डाकिया तो मिल सकता है शुभ समाचार, राक्षस दिखे तो आ सकता है संकट
सपने में दिखे मुर्दा तो दूर हो सकती है आपकी चिंता, यमराज दिखे तो बीमारी से मिलता है छुटकारा
Dreams: सपने में दिखे भूचाल तो सकता है संकट, खाली थाली दिखे तो मिल सकती है सफलता