रसोई में कभी भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां, बर्बाद हो जाते हैं ऐसे घर और लोग!

सनातन धर्म में रोज सुबह-शाम ताजा भोजन करने की परंपरा है। यदि भोजन में कोई दोष हो तो उसका निगेटिव असर सभी लोगों पर होता है इसलिए किचन में वास्तु का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।

उज्जैन. पहले के समय जब संयुक्त परिवार होते थे तब घर के सभी सदस्य एक ही स्थान पर बैठकर साथ में भोजन करते थे, लेकिन अब एकल परिवारों में स्थिति बहुत बदल चुकी है। देखने में आता है कि आज-कल महिलाएं घर के सदस्यों के अनुसार, गिनकर रोटियां बनाती हैं। ताकि जरूरत के मुताबिक ही रोटी बनें और ज्यादा बचे न। गिनकर रोटी बनाने का तरीका प्रेक्टिकल रूप से जरूर सही लगता है लेकिन इसके कई तरह की परेशानियां हमारे जीवन में आ सकती है। आगे जानिए क्यों गिनकर रोटियां नहीं बनानी चाहिए…

इसलिए गिनकर न बनाएं रोटियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गेहूं सूर्य का अनाज है। इसलिए गेहूं से बनने वाले आटे और उससे निर्मित खाद्य पदार्थों पर भी सूर्य का भी प्रभाव रहता है। सूर्य से ही जीवन में मान-सम्मान मिलता है और कई तरह से सुख भी प्राप्त होते हैं। जब कोई महिला आटे से रोटियां बनाते समय उन्हें गिनती है तो ऐसा माना जाता है कि इससे सूर्य देवता का अपमान होता है। ऐसा करने से जीवन में कई तरह की परेशानियां होने लगती है और इसके बुरे परिणाम भी हमें भुगतने पड़ते हैं।

सनातम धर्म में ये हैं भोजन का नियम
हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय के लिए बनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में ऐसा रोज किया जाता है, वहां कभी अन्न की कमी नहीं होती और अनाज के भंडार भरे रहते हैं। इसके अलावा 1 या 2 रोटी घर आने वाले भिक्षुकों के लिए बनाकर अलग से रखनी चाहिए। जब भी घर पर कोई भूखा व्यक्ति आए उसे ये रोटियां जरूर देनी चाहिए। इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। सबसे आखिर में कुत्ते के लिए रोटी जरूर बनाएं। क्योंकि हिंदू धर्म में इसे भी देव स्वरूप ही माना गया है। 

Latest Videos

मेहमानों के लिए भी बनाएं भोजन 
सनातन धर्म के नियम के अनुसार, गाय, भिक्षुक और कुत्ते की रोटी निकालने के बाद भी एक व्यक्ति के लिए अलग से भोजन बनाकर जरूर रखना चाहिए। ये भोजन घर आने वाले अतिथि के लिए रखा जाता है। अतिथि बिना बताए कभी भी आ सकते हैं। ऐसे में उनके लिए भोजन का प्रबंध करना हमारी जिम्मेदारी होती है। मेहमानों को कभी बिना भोजन किए घर से नहीं जाने देना चाहिए। जिस घर में मेहमान भोजन करके तृप्त होता है वहां हमेशा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें-

Vastu Tips For Prosperity: जेब में नहीं टिकता पैसा तो करें घर के मेन डोर से जुड़े ये उपाय, दूर होगी परेशानी


Feng Shui Tips: ये 3 शो-पीस घर में रखने से दूर होता है बैड लक, खुल जाते हैं बंद किस्मत के दरवाजे!

Palmistry: आपकी हथेली पर भी है क्रॉस का निशान तो हो जाईए सावधान, जानिए इसके फायदे और नुकसान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच