हिंदू धर्म में विवाह से पहले युवक-युवती की कुंडली जरूर मिलाई जाती है। कुंडली देखते समय दोनों के गुण-दोषों पर विचार किया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो कुंडली मिलान करते समय देखी जाती है, वो है मांगलिक दोष (Manglik Dosh)।
उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार, अगर दोनों में से किसी एक की भी कुंडली में मांगलिक दोष हो तो विवाह नहीं किया जाता है। विवाह के लिए युवक-युवती दोनों का मांगलिक होना जरूरी है, नहीं तो भविष्य में की किसी अनिष्ट की आशंका बनी रहती है। हालांकि ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन मांगलिक कुंडली भी 3 प्रकार की होती है ये बात बहुत लोगों को पता होती है। ज्योतिष इस बात को भली-शांति जानते हैं। ये 3 प्रकार हैं- सामान्य मांगलिक, द्विबल मांगलिक और त्रिबल मांगलिक।
ये भी पढ़ें- Holi 2022: 3 शुभ योगों के संयोग में होगा होलिका दहन, कम होगा बीमारी का संक्रमण, मंहगाई पर लगेगी रोक
सामान्य मांगलिक कुंडली: जब किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल ग्रह 1, 4, 7, 8, 12वें भाव में से किसी भी भाव में होता है तो ऐसी कुंडली सामान्य मांगलिक कहलाती है।
द्विबल मांगलिक कुंडली: जब किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8, 12वें भाव में होने के साथ-साथ अपनी नीच राशि कर्क का भी हो तो मंगल का दुष्प्रभाव दोगुना हो जाता है। या 1, 4, 7, 8, 12वें भावों में मंगल के अलावा सूर्य, शनि, राहु-केतु में से कोई ग्रह बैठा हो तो जन्मकुंडली द्विबल मांगलिक हो जाती है।
त्रिबल मांगलिक कुंडली: जब किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8, 12वें भाव में होने के साथ-साथ अपनी नीच राशि कर्क का हो तथा इन्हीं भावों में शनि, राहु, केतु भी बैठे हों तो मंगल का दुष्प्रभाव तीन गुना हो जाता है। ऐसी जन्मकुंडली त्रिबल मांगलिक कहलाती है।
ये भी पढ़ें- 13-14 मार्च को पुष्य नक्षत्र का संयोग, 17 मार्च तक रोज बन रहे हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
मांगलिक दोष के उपाय
मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए, नहीं तो विवाह में परेशानी आ सकती है। इसके अलावा आगे बताए गए सामान्य उपाय भी किए जा सकते हैं…
1. मंगल के प्रभाव को कम करने के लिए मांगलिक लोगों को भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
2. मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मंगल का रत्न मूंगा धारण करना चाहिए।
3. गेहूं, मसूर की दाल, तांबा, सोना, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, केसर, कस्तुरी, लाल बैल, भूमि आदि का दान करना चाहिए।
4. मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
5. पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पाउडर डालकर स्नान करें।
6. मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें।
ये भी पढ़ें-
Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि?
2 अप्रैल से आरंभ होगी चैत्र नवरात्रि, बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, ग्रहों की स्थिति दिलाएगी शुभ फल
Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्क
31 मार्च तक मकर राशि में रहेगा सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
गुजरात के वलसाड़ में है 300 साल पुराना अनोखा मंदिर, यहां होती है मछली की हड्डियों की पूजा