Aaj Ka Panchang 26 जुलाई 2022 का पंचांग: आज करें मंगला गौरी और शिव चतुर्दशी व्रत, ऐसी रहेगी ग्रहों की स्थिति

Panchang 26 July 2022: 26 जुलाई को श्रावण कृष्ण त्रयोदशी-चतुर्दशी तिथि है। इस दिन मंगला गौरी और मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। मंगलवार को आर्द्रा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। साथ ही व्याघात और हर्षण नाम का योग भी इस दिन रहेंगे।

उज्जैन. आज कौन-सी तिथि है, आज कौन-सा नक्षत्र रहेगा और कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे। इसकी जानकारी पंचांग में उपलब्ध रहती है, जिसे कोई भी पढ़ और समझ सकता है। इसलिए पंचांग को पुरातन समय का कैलेंडर कहते हैं। इसमें दिन भर के शुभ मुहूर्त, राहु काल, अभिजीत मुहूर्त आदि के बारे में बताया जाता है ताकि हम कोई भी काम करते समय इन बातों का ध्यान रखें। इसलिए पंचांग हमारे लिए बहुत उपयोगी है। आगे जानिए आज के पंचांग से जुड़ी खास बातें…

आज करें मंगला गौरी और मासिक शिवरात्रि का व्रत
26 जुलाई को श्रावण मास का दूसरा मंगलवार है। इस दिन मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। इस दिन शाम को चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी, जिसके चलते मासिक शिवरात्रि का व्रत भी इसी दिन किया जाएगा। मंगला गौरी व्रत होने से महिलाएं इस दिन देवी पार्वती की पूजा करेंगी, वहीं मासिक शिवरात्रि होने से शिवजी की पूजा भी इस दिन करना विशेष शुभ रहेगा।

26 जुलाई का पंचांग (Aaj Ka Panchang 26 July 2022)
26 जुलाई 2022, दिन मंगलवार को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि शाम 06:47 तक रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इस दिन मंगला गौरी और मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। मंगलवार को सूर्योदय आर्द्रा नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। मंगलवार को आर्द्रा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन व्याघात और हर्षण नाम का योग भी रहेंगे। इस दिन राहुकाल दोपहर 03:50 से शाम 05:29 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें।   

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी...
मंगलवार को चंद्रमा मिथुन राशि में, सूर्य-बुध कर्क राशि में, शुक्र मिथुन राशि में, शनि मकर राशि (वक्री), मंगल-राहु मेष राशि में, केतु तुला राशि में और गुरु (वक्री) मीन राशि में रहेंगे। मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि निकलना पड़े तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए।

26 जुलाई के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2079
मास पूर्णिमांत- श्रावण
पक्ष- कृष्ण
दिन- मंगलवार
ऋतु- वर्षा
नक्षत्र- आर्द्रा
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय - 5:58 AM
सूर्यास्त - 7:07 PM
चन्द्रोदय - Jul 26 3:31 AM
चन्द्रास्त - Jul 26 5:40 PM

26 जुलाई का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 9:15 AM – 10:54 AM
कुलिक - 12:33 PM – 2:12 PM
दुर्मुहूर्त - 08:36 AM – 09:29 AM, 11:28 PM – 12:11 AM
वर्ज्यम् - 05:37 PM – 07:25 PM

साध्य योग (Sadhya Yoga)
ज्योतिष शास्त्र में 27 शुभ-अशुभ योगों के बारे में बताया गया है। ये पंचांग के 5 अंगों में से एक है। इनमें से बाइसवें योग का नाम साध्य है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति दृढ संकल्पी होता है अर्थात जो तय कर लेता है उस पर कायम रहने वाला होता है। ये जो भी काम करते हैं उसमें तब तक जुटे रहते हैं जब तक कि उनमें कामयबी न मिले। ये दीर्घसूत्री होते हैं जो भी काम करते हैं बहुत ही धैर्य से करते हैं। जल्दबाजी में कुछ नहीं करते हैं।


ये भी पढ़ें-


Hariyali Amavasya 2022: 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय, कम होगा पितृ दोष का अशुभ प्रभाव


Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बनेगा ये शुभ योग, गुड लक के लिए करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

Hariyali Amavasya 2022 Date: कब मनाया जाएगा हरियाली अमावस्या पर्व, जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी