माथे की लकीरों से जानिए आप किस्मत वाले हैं या नहीं, कितना पैसा होगा आपके पास?

समुद्र शास्त्र में ललाट की रेखाओं यानी माथे की लकीरों के बारे में भी बहुत विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसके अनुसार, माथे की लकीरों का कनेक्शन भाग्य से जुड़ा है।

उज्जैन. किसी भी व्यक्ति के माथे की लकीरों को देखकर यह जाना जा सकता है कि वह कितना भाग्यशाली है। माथे की ये लकीरें व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की ओर इशारा करती हैं। आगे जानिए क्या कहते हैं माथे की लकीरें…

1. व्यक्ति के माथे की पहली लकीर का संबंध धन से होता है। यह लकीर भौंह के निकट बनती है। इसे धन की लकीर भी कहते हैं। जिस व्यक्ति की धन की यानी माथे की पहली लकीर जितनी स्पष्ट होगी, वह व्यक्ति उतना ही धनवान होगा। परंतु यदि माथे की यह लकीर स्पष्ट नहीं होती है तो इससे ये संकेत मिलता है कि व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्याएं होंगी।
2. व्यक्ति के हेल्थ से जुड़ी है माथे की दूसरी लकीर। यह लकीर भौहों के निकट की लकीर के बाद दूसरी लकीर होती है। अगर माथे की दूसरी लकीर गाढ़ी और साफ दिखाई देती है तो, इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का स्वास्थ्य जीवन अच्छा होगा। इसके विपरीत यह लकीर पतली और हल्की होती है तो व्यक्ति को स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
3. मस्तक की तीसरी लकीर भाग्य से जुड़ी होती है। खास बात ये है कि यह लकीर बहुत ही कम लोगों के माथे पर होती है। जाहिर सी बात है कम लोग ही भाग्यशाली होते हैं। अगर यह लकीर माथे पर बनी होती है तो वह व्यक्ति भाग्यशाली होता है।
4. माथे पर बनने वाली चौथी लकीर का संबंध जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से होता है। हालांकि ये लकीर 26 से 40 वर्ष तक के उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बारे में बताती है। ऐसे व्यक्ति चालीस की उम्र के बाद सफलता की बुलंदियों में होते हैं। ऐसे व्यक्तियों का आर्थिक जीवन भी अच्छा होता है।
5. माथे पर बनने वाली पांचवीं लकीर को खतरनाक माना जाता है। यह लकीर जीवन में तनाव और चिंता को दर्शाती है। कभी-कभी तो ऐसे लोग अपना घर छोड़कर वैराग्य जीवन की तरफ चल देते हैं।

Latest Videos

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हाथ की रेखाओं से जानिए व्यक्ति कब हो सकता है डिप्रेशन और तनाव का शिकार

रेखा दोष: जिस व्यक्ति की जीवन रेखा सीधी हो उससे शेयर नहीं करना चाहिए कोई सीक्रेट

हथेली और शरीर के ये निशान देते हैं राजयोग के संकेत, ऐसे लोगों पर बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा

किस्मत वाले होते हैं वे लोग जिनके शरीर पर यहां होते हैं तिल, बहुत कम समय में बन जाते हैं धनवान

हथेली की ये 5 रेखाएं और निशान बनाते हैं धनवान, ऐसे लोग बनते हैं सफल बिजनेसमैन और पाते हैं सम्मान

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM