Dreams: सपने में दिखे हरियाली तो तो मन प्रसन्न रहे, साबूत हल्दी देखें तो हो सकता है धन लाभ

लोगों को कभी भी यह याद नही रहता कि उनका सपना कहां से शुरू हुआ था। कुछ लोग सपनों को भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं। हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है, लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं। आज हम आपको ह अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं। 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र की ही एक विधा है स्वप्न ज्योतिष। इसके अंतर्गत हमारे द्वारा प्रतिदिन देखे जाने वाले लाखों सपनों तथा उनसे मिलने वाले शुभ-अशुभ फलों के बारे में बताया गया है। स्वप्न ज्योतिष में हर अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में पृथक-पृथक बताया गया है। आज हम आपको ह अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
 

ह— स्वप्न फल (Swapna Phal)

Latest Videos

हरियाली देखना – मन प्रसन्न रहेगा
हल्दी की गाँठ देखना – आर्थिक प्रगति हो
हड्डी देखना– शुभ समाचार मिले , स्वस्थ्य में लाभ
हल्दी पीसी देखना – परेशानी आये
हवा में उड़ते देखना – यात्रा में कष्ट आये
हवा तेजी से चलते देखना – दुखो में वृद्धि हो
हवा माध्यम चलते देखना -शत्रु हानि पहुंचाए
हथकड़ी देखना – परेशानियां बढे
हथेली देखना (पुरुष की)– शत्रुता बढ़े
हथेली देखना (स्त्री की)– प्यार बढ़े
हवेली देखना– किसी नजदीकी व्यक्ति की मृत्यु का समाचार मिले
हकीम देखना – बीमारी आये परन्तु ज्ञान भी बढे
हत्या होते देखना – दीर्घायु हो , दुश्मनों से सावधान रहे
हत्या करना – लडाई झगडा शान्ति होने के लक्षण
हरा रंग देखना – सुख शान्ति में वृद्धि हो
हथौड़ा देखना – सम्मान मिले परन्तु परिश्रम अधिक हो
हजामत बनते देखना – ठगे जाने की संभावना
हमला होना – दुर्घटना की पूर्व समाचार
हलवाई की दुकान देखना – इच्छाए बहुत बढे परन्तु अपूर्ण रहे
हवाई जहाज़ देखना – व्यापार में अधिक झूठ बोलना पढ़े , लाभ हो
हँसना – अकारण परेशानी बढ़े
हंसती स्त्री देखना – गृह कलेश बढ़े
हंसाना (दूसरों के द्वारा ) – मनोकामना पूर्ण हो
हाथ देखना – अच्चे मित्रों से मुलाकात हो
हाथ कटा हुआ देखना – लड़ाई में हानि हो
हाथ पर चित्रकारी देखना – आजीविका के लिए संघर्ष करना पढ़े
हाथ धोना– काम अपूर्ण रहे, नाकामयाबी मिले
हाथ से आसमान छूना – मनोकामना पूर्ण हो, काम में तरक्की मिले
हाथ बंधे देखना – बुरे काम का बुरा नतीजा भुगतना पढ़े
हाथी देखना – संतान हो , नया कार्य शुरू हो
हाथी की सवारी करना – मान सम्मान बढे , सरकार से लाभ हो
हाथी मस्त देखना – धनवृद्धि हो
हिसाब किताब लगाना – अपव्यय हो , काम में सावधानी बरते
हिरन देखना – सफलता मिले , शीघ्र विवाह हो , धन लाभ हो
हिमपात देखना – बिगडे काम बने , काफी धन की प्राप्ति हो
हिमखंड देखना – किसी नजदीकी मित्र से धोखा मिलने की संभावना है
हीरा देखना – धन वृद्धि हो परन्तु संघर्ष अधिक हो
हुंकार सुनना – शत्रु से पराजय होना पड़े
हुक्का पीना या पिलाना – मित्रता बढे
हुकुम का इक्का देखना – चलते हुए काम में रुकावट आएगी , निराशा बढे
होटल देखना – काम में तंगी आये , धन की कमी हो

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में दिखे संदूक तो अचानक धन मिले, सीढ़ी पर चढ़ता देखें तो काम में मिल सकती है असफलता स्वप्न शास्त्र

Dreams: सपने में दिखे वसीयत तो घर में तनाव बढ़ सकता है तनाव, शंख दिखे तो मिलते हैं शुभ फल

Dreams: सपने में दिखे देवी लक्ष्मी का चित्र तो बढ़ता है धन और सुख-सौभाग्य

Dreams: सपने में दिखे डाकिया तो मिल सकता है शुभ समाचार, राक्षस दिखे तो आ सकता है संकट

सपने में दिखे मुर्दा तो दूर हो सकती है आपकी चिंता, यमराज दिखे तो बीमारी से मिलता है छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच