सपने सभी लोगों को आते हैं। इनसे जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हमारे समाज में प्रचलित हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ एक भ्रम मानकर छोड़ देते हैं तो कुछ इसे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इससे संबंधित एक अलग विषय है। स्वप्न ज्योतिष भी बहुत ही विस्तृत है। इसमें हजारों प्रकार के सपनों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार कुछ सपनों का फल तत्काल मिल जाता है तो कुछ का थोड़े समय बाद।
उज्जैन. स्वप्न शास्त्र में हर अक्षर से शुरू सपनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज हम आपको झ और ट अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में बता रहे हैं। जो इस प्रकार है…
झगडा देखना- शुभ समाचार
झरना देखना (ठंडे पानी का)– शुभ है
झरना देखना (गर्म पानी का)– बीमारी आए
झंडा देखना सफेद या मंदिर का- शुभ समाचार
झंडा देखना हरा – यात्रा में कष्ट
झंडा देखना पीला – बीमारी आये
झाडू लगाना – घर में चोरी हो
झुनझुना देखना – परिवार में ख़ुशी हो
ट अक्षर से शुरू होने वाले सपने
टंकी खाली देखना – शुभ लक्षण
टंकी भरी देखना – अशुभ घटना का संकेत
टाई सफेद देखना – अशुभ
टाई रंगीन देखना – शुभ
टेलिफोन करना – मित्रो की संख्या में वृद्धि
टोकरी खाली देखना – शुभ लक्षण
टोकरी भरी देखना – अशुभ घटना का संकेत
टोपी उतारना – मान सम्मान बढे
टोपी सिर पर रखना – अपमान हो
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
सपने में दिखे छतरी तो मिल सकता है मुसीबतों से छुटकारा, जानिए छ अक्षर से शुरू होने वाले शुभ-अशुभ सपने
सपने में दिखे घड़ी तो जाना पड़ सकता है यात्रा पर, ये हैं घ अक्षर शुरू होने वाले सपने और उनके फल
सपने में खरबूज दिखे तो मिलती है सफलता, ये हैं ख अक्षर से शुरू होने वाले 21 सपने और उनके फल