Astrology: सपने में नरक दिखे तो बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां, ये हैं न अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

Published : Aug 10, 2021, 09:52 AM ISTUpdated : Aug 10, 2021, 11:17 AM IST
Astrology: सपने में नरक दिखे तो बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां, ये हैं न अक्षर से शुरू होने वाले सपने और उनके फल

सार

उज्जैन. सपने (Dreams) हर किसी को आते है। हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है। सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते हैं जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है। कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते हैं, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते हैं। सपनों की अपनी एक अलग ही दुनिया है। कुछ लोग इसे कल्पना मात्र समझते हैं तो कुछ शुभ-अशुभ घटनाओं से जोड़कर।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है। सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है। आगे जानिए न अक्षर से शुरू होने वाले सपनों के बारे में…

न — स्वप्न फल (Swapna Phal)

नल खुला देखना – काम शीघ्र होगा
नल बंद देखना – काम कठिनाई से होगा
नरक देखना- कठिनाइयाँ बढे
नगीना देखना – सरकार से लाभ हों , शुभ समाचार मिले
नगाडा देखना – धन लाभ , प्रसिधी मिले
नमाज़ पढ़ते देखना – कष्ट दूर हों , शान्ति मिलेगी
नमक खाना – झगडे में फँसना
नमक देखना – बीमारी दूर हों , व्यापार में लाभ हों
नमकदानी देखना – गृहस्थी का सुख मिले
नशे में स्वयं को देखना – धन वृद्धि हों परन्तु परिशानिया बढे
नरगिस का फूल देखना – पारिवारिक सुख मिले
नदी नाले में गिरते देखना – अनेक संकट आने का संकेत
नक़ल करना – काम में असफलता मिले
नक़ल करते देखना – यात्रा में रुकावट , काम बिगडे
नक्शा बनाना – नई योजनाये शुरू हों
नकसीर बहना – दिमागी परेशानिया आये
नकाब लगाना – गंभीर बीमारी आये
नट देखना – पारिवारिक सुख शाति मिले
नसवार सूंघना – मानसिक परिशानिया बढे
नदी देखना – भविष्य सुखद हों
नदी में स्नान करना – काम में सफलता मिले
नदी में गिरना – संकट के बाद सुख मिले
नहर खोदना – कार्य सम्बन्धी योजनाये मिले
नंगा होना – विलासिता बढे
नदी , वृक्ष, या पर्वत देखना – दुःख दूर हो , धन मिले
नाटक देखना – भविष्य अनिश्चित हो
नाखून टूटना – सफलता देरी से मिले
नाक बहुत बड़ी देखना – मान सम्मान बढे , प्रमोशन हो
नाखून देखना – काम में परेशानी हो
नाक से खून बहना – धन में वृद्धि हो
नाटक देखना – गृहस्थी का सुख मिले
नाटक में भाग लेना – धोखा मिले
नारियल देखना – धन लाभ हो , अच्छा भोजन मिले
नाक पर चोट लगना -मान सम्मान में हानि हो
नासूर देखना – बीमारी से छुटकारा मिले
नापतोल करना – व्यापार में हानि हो
नाग के बिल में जाते देखना – धन संग्रह हो
नाग के बिल से बाहर निकलते देखना – धन हानि हो
नाग का घर में देखना – देखे गए स्थान की पवित्रता का संकेत
नाग उठाये देखना – – संपत्ति प्राप्त का संकेत
नाना नानी देखना – पारिवारिक सुख बढे
नाला देखना – गहरा संकट आये
नाव देखना – गृहस्थी का सुख मिले
नाव में बैठना – अनेक संकट आये
नाई से हजामत बनवाना – धोखा मिले
नाला देखना – कार्य में सफलता मिले
नाभि देखना– प्रगति तथा धन लाभ हो
निशाना लगाना – पुरानी इच्छा पूर्ण हो
नितम्ब देखना– गृहस्थी का सुख मिले
नीलम देखना -शुभ समाचार मिले , दुश्मन परस्त हो
नींद में सोना या नींद से उठाना – धन लाभ हो
नीलकंठ देखना– मान सम्मान बढे , विवाह हो
नींबू काटना या निचोड़ना – धार्मिक कार्य हो
नुकीली चीज़ से चोट लगना – वाद विवाद में फसना
नुकीला जूता देखना – मान सम्मान बढे
नेवला देखना – संकट समाप्त हो , स्वर्णाभूषण मिले

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में बंद दरवाजा दिखे तो बढ़ सकती हैं परेशानियां, दही दिखे तो हो सकता है धन लाभ

Dreams: एक साल में लगभग 1460 सपने देखते हैं हम, जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनका फल

सपने में दिखे मंदिर का झंडा तो मिलता है शुभ समाचार, पानी से भरी टंकी दिखे तो हो सकता है कुछ अशुभ

सपने में दिखे जंगल तो दूर हो सकती हैं परेशानियां, ये हैं ज अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने और उनके फल

सपने में दिखे छतरी तो मिल सकता है मुसीबतों से छुटकारा, जानिए छ अक्षर से शुरू होने वाले शुभ-अशुभ सपने

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता