सपने में स्वयं को या किसी दूसरे को सुसाइड करते देखें तो जानिए ये किस बात का संकेत है

सपनों की एक अलग ही दुनिया है। कुछ लोग सपनों को सिर्फ कपोल कल्पना मानते हैं जबकि भारतीय ज्योतिष में इसे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 3:32 AM IST

उज्जैन. सपने हमें भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। आज हम आपको कुछ खास सपनों तथा उनसे जुड़े फलों के बारे में बता रहे हैं…

1. अगर आप स्वप्न में आत्महत्या कर रहें है तो- शुभ समाचार मिलेगा एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
2. स्वप्न में किसी दूसरे को आत्महत्या करते देखना-मानसिक चिंता में वृद्धि होती है।
3. यदि स्वप्न में स्त्री आत्महत्या करते देखें तो-उसका दीर्घायु होता है।
4. स्वप्न में ऑफिस का अधिकारी होना-शुभ फलदायी होता है।
5. स्वप्न में आप जिस ऑफिस में काम करते है, उसी के वरिष्ठ पद प्राप्त होते देखना-निलबिंत होने के संकेत।
6. स्वप्न में आसन, सोने का बिस्तर, पालकी, गाड़ी, मकान एवं स्वयं के शरीर को आग लगने का दृश्य देखें तो-आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है।
7. सपने में यदि स्वयं का आपरेशन देखें तो-चिंता का नाश होता है।
8. स्वप्न में किसी आफिस में क्लर्क की नौकरी करते देखना-बुरे वक्त का संकेत।
9. अगर आप सपने में नयें ऑफिस का उदघाटन करते हुये देख रहें है तो-व्यापार में प्रगति होगी।
10. स्वप्न में रोगी मनुष्य को देखें तो-जिसे देख रहें है, वह व्यक्ति शीघ्र ही स्वस्थ्य हो जायेगा।

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में सुंदर स्त्री गले लगाए तो क्या हो सकता है इसका अर्थ, जानें महिलाओं से जुड़े 10 सपने और उनके संकेत

ये हैं वो 10 संकेत और सपने जो बताते हैं आपको हो सकता है पैसों का फायदा

स्वप्न ज्योतिष: ये 10 सपने आएं तो समझिए हो सकता है पैसों का नुकसान

ये हैं वो 20 सपने जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जानिए क्या है इनके अच्छे और बुरे संकेत

अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो जल्दी बन सकते हैं आपकी शादी के योग

ये 8 सपने आएं तो समझ लीजिए आपके साथ हो सकता है कुछ बुरा

स्वप्न ज्योतिष: अगर बार-बार मरे हुए लोगों या श्मशान से जुड़े सपने आते हैं तो आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है

10 ऐसे सपने, जिन्हें देखने वालों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

Share this article
click me!