Palmistry: हथेली की ये खास रेखाएं बताती हैं आपको बिजनेस में सफलता मिलेगी या नौकरी में

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, हथेली की रेखाओं और निशानों का अध्ययन कर किसी के भविष्य और नेचर के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। जो लोग हस्तरेखा (Palmistry) पढ़ते हैं, उन्हें हस्तरेखाविद् (palmist) कहा जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2021 5:25 AM IST / Updated: Aug 18 2021, 12:42 PM IST

उज्जैन.  सभी लोगों की हथेली में कई तरह के निशान, रेखाएं और चिह्न होते हैं। हस्तरेखा (Palmistry) के अनुसार, इन निशानों का अध्ययन कर किसी के भविष्य और नेचर के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। जो लोग हस्तरेखा (Palmistry) पढ़ते हैं, उन्हें आम तौर पर हस्तरेखाविद् (palmist), हथेली पढ़ने वाला, हाथ पढ़ने वाला, हस्तरेखा विश्लेषक (palm analyzer) या हस्तरेखा शास्त्री भी कहा जाता है। हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में अनेक प्रकार के योगों का वर्णन मिलता है। इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकात है। हाथ की लकीरें ये भी बता देती हैं कि नौकरी और बिजनेस में आप किस क्षेत्रों में अधिक सफल हो सकते हैं। आगे जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

1. अगर हथेली में कोई रेखा हथेली के अंतिम सिरे से चलकर छोटी उंगली तक पहुंचती है तो आप व्यापार जगत में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। आप बैंकिंग और वाणिज्य के क्षेत्र में भी अच्छा कर सकते हैं।
2. अगर आपकी हथेली में गुरु पर्वत का स्थान उभरा हुआ है तो आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, राजनीति, सरकारी क्षेत्र में बड़े अधिकारी, शिक्षक एवं ज्योतिष के क्षेत्र में करियर बनाएं तो आपको जल्दी और बड़ी कामयाबी मिल सकती है।
3. जिनकी हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है वह इलेक्ट्रॉनिक्स, विज्ञापन, पेंटिंग, डेकोरेशन, सरकारी नौकरी एवं सरकारी क्षेत्र से जुड़े ठेके का काम करें तो बड़ी कामयाबी मिलती है।
4. जिनकी दोनों हथेली में बुध पर्वत का स्थान अधिक उभरा होता है उनके व्यवसाय में सफल होने की संभावना अधिक रहती है। इस पर्वत के अच्छी स्थिति में होने से बैंकिेग, वाणिज्य, लेखन, पत्रकारिता, वकालत, विज्ञान एवं दवाईयों के कारोबार में कैरियर बना सकते हैं।
5. अगर किसी की हथेली पर शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो तो वह व्यक्ति विज्ञापन, संगीत, कला, सजावट, रेडिमेड कपड़ों के कारोबार या ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर बना सकते हैं।
6. हथेली में अगर चंद्र पर्वत उभरा हुआ होता है तो ऐसे व्यक्ति का चंद्रमा मजबूत होता है। ऐसे व्यक्ति संगीत, कला, लेखन, पत्रकारिता, रंग मंच, साहित्य एवं टूर एण्ड ट्रैवल्स के क्षेत्र में कामयाब होते हैं। इन्हें सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिलता है।
7. अंगूठे के नीचे वाला भाग को निम्न मंगल और दूसरा स्थान को उच्च मंगल कहलाता है। इन स्थानों के उभार और यहां मौजूद रेखाओं से पता चलता है कि आप सेना, पुलिस, सुरक्षा एजेंसी, खेल, जमीन से जुड़ा कारोबार, एवं खनन के क्षेत्र में जल्दी सफल हो सकते हैं।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

Latest Videos

Palmistry: जिस व्यक्ति की हथेली में होता है ये खास योग, वो राजा के समान जीवन जीता है

Palmistry: हजारों में से किसी 1 के हाथों में होती हैं ये 3 खास रेखाएं, बनाती है किस्मत वाला

हथेलियों पर होते हैं हर ग्रह के निशान, जानिए किस ग्रह का चिह्न कैसा दिखाई देता है

हथेली के ये 4 निशान लड़कियों को बनाते हैं बुद्धिमान और किस्मत वाली, इन्हें नहीं होती पैसों की कमी

हथेली पर यहां होता है शनि पर्वत, इस पर अलग-अलग चिह्नों के मिलते हैं शुभ-अशुभ फल

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket