डेशिंग पर्सनालिटी के मालिक होते हैं इस दिन जन्में लोग, ग्लैमर वर्ल्ड में बनाते हैं अपनी अलग पहचान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित हैं जैसे रविवार सूर्य का दिन है, सोमवार चंद्रमा का, मंगलवार मंगल ग्रह का। इसी तरह शुक्रवार शुक्र ग्रह से संबंधित है, इसे देवी लक्ष्मी से जोड़कर भी देखा जाता है।

उज्जैन. ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में हो, उसे अपने जीवन में हर तरह की सुख-सुविधा प्राप्त होती है और उसे धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती। ज्योतिषियों के अनुसार, जिन लोगों का जन्म शुक्रवार को होता है, उन पर देवी लक्ष्मी और शुक्र ग्रह दोनों का प्रभाव होता है। इन लोगों में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं, जो इन्हें औरों से अलग बनाती हैं। आगे जानिए कैसा होता है शुक्रवार को जन्में लोगों को नेचर और फ्यूचर…

डेशिंग होती है इनकी पर्सनालिटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को जन्में लोगों चाहे वो लड़का हो या लड़की दोनों की पर्सनालिटी बहुत ही डेशिंग होती है। इन्हें सजना-संवरना काफी पसंद होता है। ये अपने लूक को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं। ये योगा, जिम आदि के जरिए अपने शरीर को फिट एंड फाइन रखते हैं। मनोरंजन में इनकी काफी रुचि रहती है। वैसे तो इनका रंग गोरा होता है, लेकिन इस दिन जन्में सांवले लोग भी कम खूबसूरत नहीं होते। 

इनमें कुदरती होता है आकर्षण का गुण
शुक्रवार को जन्में लोगों में एक स्वभाविक आकर्षण होता है, जिसके चलते विपरीत लिंग के लोग इनकी ओर खीचें चले आते हैं। बातों-बातों में किसी को अपनी ओर आकर्षित करने की योग्यता इनमें होती है, जिससे इनकी मित्रता का दायरा बड़ा होता है और अपने हंसी-मजाक वाले स्वभाव के कारण मित्रों में लोकप्रिय होते हैं। अपनी तारीफ सुनना इन्हें काफी अच्छा लगता है।

Latest Videos

ग्लैमर जगत में बनाते हैं अपनी पहचान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह का संबंध ग्लैमर से होता है, इसलिए शुक्रवार को जन्में लोग ग्लैमर वर्ल्ड की ओर अपने आप ही आकर्षित हो जाते हैं। संगीत, लेखन, चित्रकला, फिल्म, फैशन, ब्यूटी इंडस्ट्री में ये काफी सफल होते हैं। इन्हें शो ऑफ करना यानी दिखावा करना काफी पसंद होता है। विरोधियों को अपने पक्ष में करने की कला इन्हें खूब आती है। 

बार-बार बदलते हैं लव पार्टनर
शुक्र ग्रह का प्रभाव इन्हें चंचल बना देता है, जिसके चलते इनका मन किसी एक पर नहीं टिकता और इनके लव पार्टनर बदलते रहते हैं। लेकिन जब इन्हें कोई सच्चा प्यार करने वाला मिल जाता है तो ये उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाने में देर नहीं लगाते और इनकी मैरिड लाइफ भी सक्सेसफूल होती है। शुक्रवार को जन्में लोगों के बच्चे भी अपनी लाइफ में सफल होते हैं और पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें-

शार्प माइंडेड होते हैं इस दिन जन्में लोग, वकील या जज बनने के होते हैं बड़े संयोग


अपने हंसमुख स्वभाव से सबके फेवरेट बन जाते हैं बुधवार को जन्में लोग, इनके कई प्रेम संबंध होते हैं

गुस्सैल स्वभाव के होते हैं मंगलवार को जन्में लोग, लड़कियां भी होती हैं साहसी और निडर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts