किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से जाना सकता है कि उसका भाग्य कैसा होगा अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 27 या 18 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 बनता है। इस मूलांक का स्वामी मंगल ग्रह है।
उज्जैन. मान्यता है कि मूलांक 9 के लोग धन संपदा के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं। इन लोगों के पास अकूत मात्रा में जमीन- जायदाद होती है। आगे जानिए इस इस मूलांक में जन्में लोगों से जुड़ी खास बातें…
- इस मूलांक के लोग अपनी बात के पक्के होते हैं। अपने द्वारा कही गई बात पर ये लोग सदा कायम रहते हैं। इन लोगों का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहता है।
- अपने जीवन में ये कई बड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं। ये लोग बड़े बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों को विभिन्न विषयों की जानकारी होती है।
- कला और विज्ञान के क्षेत्र में इनका काफी झुकाव होता है। अक्सर इन लोगों का अपने भाई बहन के साथ ठीक ढंग से तालमेल नहीं बन पाता।
- मूलांक 9 के लोग काफी स्वाभिमानी और गुस्सैल मिजाज के होते हैं। इसी वजह से इनका प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता।
- इन्हें एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश रहती है, जो दिखने में काफी सुंदर हो। इनके दांपत्य जीवन में कई तरह की दिक्कतें आती रहती हैं।
- इन लोगों का एक साथ दो प्रेम संबंध होने की संभावना रहती है। ये लोग राजनीति की दुनिया में अच्छा काम कर सकते हैं।
- इसके अलावा ये सरकारी क्षेत्रों जैसे की आईएएस, आईपीएस, रेलवे आदि में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ये लोग काफी साहसी होते हैं और चुनौतियों का डट कर सामना करते हैं।
- मूलांक 9 के लोग आर्थिक क्षेत्र में खूब प्रगति करते हैं। इनके पास बहुत ज्यादा मात्रा में धन-दौलत और जमीन-जायदाद होती है।
- कई बार जितना ये कमाते हैं, उससे अधिक खर्च कर देते हैं। जोखिम भरे काम को करने में ये लोग कभी नहीं घबराते।
ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें
अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर से जान सकते हैं आपके पास कितना पैसा होगा?
इन 4 तारीखों पर जन्में लोग होते हैं जिद्दी और घमंडी, ये अपने जीवन में तरक्की भी खूब करते हैं
इन 4 राशियों के लोगों को पैसों से होता है खास लगाव, कभी-कभी ये स्वार्थी भी हो जाते हैं
जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, नहीं करते भविष्य की चिंता
सामुद्रिक शास्त्र: शरीर के चिह्नों, तिल और उंगलियों से जानिए कैसी लड़की होती है भाग्यशाली