शार्प माइंडेड होते हैं इस दिन जन्में लोग, वकील या जज बनने के होते हैं बड़े संयोग

हर व्यक्ति अपने भविष्य को जानने के लिए उत्साहित रहता है। व्यक्ति का भविष्य कई बातों पर निर्भर करता है जैसे उसके जन्म के समय बन रही ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, जन्म समय और वार यानी किस दिन उसका जन्म हुआ है आदि।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस वार को किसी व्यक्ति का जन्म होता है, उस वार के स्वामी ग्रह का उस व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य पर गहरा प्रभाव होता है। यानी अगर किसी व्यक्ति का जन्म यदि रविवार को हुआ है तो उसके नेचर और फ्यूचर पर सूर्य का प्रभाव देखने को मिलता है। उसी तरह गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति पर देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव होता है। आज हम आपको गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है… 

धार्मिक स्वभाव के होते हैं गुरुवार को जन्में लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार को जन्मे व्यक्ति पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव अधिक रहता है। ऐसा व्यक्ति गंभीर चिंतन करने वाला और धार्मिक स्वभाव वाला होता है। आध्यात्म की ओर भी इनका विशेष रूझान रहता है। ये सबसे मिल-जुलकर रहना पसंद करते हैं और सभी की भलाई के बारे में सोचते हैं। अगर कोई इनसे मदद की अपेक्षा करता है तो उसे हरसंभव सहायता करते हैं और उसे निराश नहीं करते। ये पढ़ाई लिखाई में भी काफी आगे होते हैं।

तेज दिमाग और कंजूस भी होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार को जन्म लेने वाले लोग बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं। बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान ये बहुत आसानी से कर देते हैं। अपने तेज दिमाग के चलते ही ये हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन पैसों के मामलें में थोड़े कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं, इसलिए इनके पास पैसा टिका रहता है। ये मार्गदर्शक के रूप एक अच्छे मित्र बनते हैं। समाज सुधारक व उत्तम विचारक होते हैं।

Latest Videos

इस क्षेत्र में बनाते हैं करियर
इन लोगों को पढ़ने में विशेष रुचि होती है। इसलिए यह लोग अपना रास्ता खुद बना लेते हैं। यह लोग न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, धर्मगुरू, शिक्षक, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, सामाजिक संगठनों आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं। इनका विवाह सफल रहता है। ये अपनी मैरिड लाइफ अच्छे तरीके से जीते हैं। स्वास्थ्य से संबंधित कोई विशेष समस्या भी इन्हें नहीं होती। 

ये भी पढ़ें-

अपने हंसमुख स्वभाव से सबके फेवरेट बन जाते हैं बुधवार को जन्में लोग, इनके कई प्रेम संबंध होते हैं


गुस्सैल स्वभाव के होते हैं मंगलवार को जन्में लोग, लड़कियां भी होती हैं साहसी और निडर

क्या आपका जन्म भी सोमवार को हुआ है? तो जानिए आपके नेचर और फ्यूचर से जुड़ी ये खास बातें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी