स्वभाव से थोड़े अड़ियल और जिद के पक्के होते हैं वे लोग, जिनका नाम V से शुरू होता है

जन्म का समय, नक्षत्र, दिन ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण है। इन सभी चीजों से कुंडली के बारे में गणना की जाती है।

उज्जैन. अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का भी महत्व होता है। अंग्रेजी का 22वां लेटर V है। आज हम आपको बताएंगे जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव और चरित्र कैसा होता है…

1. अंग्रेजी के V अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे थोड़े अड़ियल स्वभाव के माने जाते हैं। होते आजाद ख्यालों के हैं, लेकिन अपनी जिद के भी पक्के माने जाते हैं।
2. ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष थोड़ा ज्यादा होता है। किसी भी काम को करने के लिए इन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है, उस मेहनत का फल इन्हें काफी समय बाद मिलता है।
3. ये लोग संबंध बनाने में इतने अच्छे नहीं माने जाते। माता के अलावा इनका संबंध किसी और से अच्छा नहीं हो पाता। खासकर ऐसे लोग अपने पिता और पुत्र से संबंध अच्छे नहीं बना पाते।
4. पिता और पुत्र की आपस में हमेशा ठनी ही रहती है। दोनों एक-दूसरे को समझाने में सर्वथा असफल ही रहते हैं। इसके अलावा ये मित्रता में भी सफल नहीं रह पाते। इनका जिद्दी स्वभाव इन्हें दोस्तों से दूर कर देता है।
5. V अक्षर के नाम वाले लोग अपने आत्मसम्मान से बिलकुल भी समझौता नहीं करते। अगर किसी से मनमुटाव हो गया तो फिर ये मुश्किल से ही उनसे दोबारा बात करना पसंद करते हैं।
6. इन्हें अपने ज्ञान का भी घमंड होता है, जिसे ये स्वाभिमान का नाम देते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी और पर विश्वास नहीं कर पाते।
7. उग्र स्वभाव होने के कारण इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। कई बार ये गुस्से में गलत फैसले कर लेते हैं, जिसका इन्हें बाद में पछतावा होता है।
8. इनका काम ही इनका जीवन होता है, इन्हें वर्कोहॉलिक कहा जा सकता है। ये अपने काम में हमेशा 100 फीसदी मेहनत करते हैं।
9. देर से ही सही इनके काम को प्रशंसा मिलती है और ये अपने काम में कामयाबी पाते हैं। ये बहुत ही सहनशील और संवेदनशील माने जाते हैं।
10. V नाम वाले लोग प्रेम के मामले में बहुत ही लकी होते हैं। इन्हें अपना प्यार आसानी से मिल जाता है। ये अपने लाइफ पार्टनर के साथ ईमानदार होते हैं।

Latest Videos

 

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

बेहद जोशिले, होशियार और नेकदिल होते हैं वे लोग, जिनका नाम U अक्षर से शुरु होता है

हिम्मत वाले और हर चुनौती का सामना करने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम T अक्षर से शुरू होता है

जन्मजात लीडर और विश्वास करने योग्य होते हैं वे लोग जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

सहिष्णु, बुद्धिमान और मानवतावादी होते हैं, वे लोग जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी