घर के इन हिस्सों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां दोष होने पर मिलने लगते हैं अशुभ फल

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में राहु का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु में घर के अलग-अलग हिस्सों पर विभिन्न ग्रहों से प्रभावित होने की बात बताई गई है। घर के इन हिस्सों में अगर कोई दोष होता है, उस ग्रह से संबंधित अशुभ फल हमें मिलने लगते हैं।

उज्जैन. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में राहु का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु में घर के अलग-अलग हिस्सों पर विभिन्न ग्रहों से प्रभावित होने की बात बताई गई है। घर के इन हिस्सों में अगर कोई दोष होता है, उस ग्रह से संबंधित अशुभ फल हमें मिलने लगते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं, घर में किन-किन स्थानों पर राहु का प्रभाव माना गया है।

1. नैऋत्य कोण
ये राहु का कोण है। इस कोण में कोई दोष नहीं होना चाहिए, नहीं तो राहु से संबंधित अशुभ फल आपको परेशान कर सकते हैं।

Latest Videos

2. शौचालय
शौचालय में राहु का स्थान होता है। शौचालय साफ-सुधरी रखें। यह टूटी-फूटी या गलत दिशा में नहीं होना चाहिए।

3. सीढ़ियां
घर की सीढ़ियां राहु की होती हैं। सीढ़ियां साफ-सुधरी और व्यवस्थित होनी चाहिए। यह टूटी-फूटी या गलत दिशा में नहीं होना चाहिए।

4. छत
घर की छत भी राहु है इसका टूटा-फूटा होना या गंदा होना राहु के खराब होने की निशानी है। इसका प्रभाव परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।

5. अटाला
घर में कहीं पर भी अटाला, फटे पुराने कपड़ों की पोटली रखी है तो वह खराब राहु का स्थान माना जाएगा। ऐसी चीजों को तुरंत घर से निकाल देना चाहिए।

6. कांटेदार पौधे
अगर आपके घर में उसके आस-पास कांटेदार पौधे हैं इन्हें भी बाहर निकाल कर देना चाहिए  यह भी राहु के कारक हैं।

7. इसके अलावा राहु से प्रभावित मकान भीतर से भयानक अहसास वाला होता है। ऐसे मकान में रहने वाले लोग बहुत जल्दी डिप्रेशन में आ जाते हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों का कारण हो सकता है वास्तु दोष, ध्यान रखें ये आसान टिप्स

घर, दुकान या ऑफिस में लगाना चाहिए हंस की तस्वीर, इससे खत्म होती है निगेटिविटी

बाथरूम और शौचालय का साथ होना बढ़ाता है चंद्रमा और राहु के दोष, इससे बढ़ती है निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो घर का ऑक्सीजन लेवल रहेगा मेंटेन

फिटकरी के ये छोटे-छोटे उपाय दूर कर सकते हैं घर का वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान