Shani Rashi Parivartan 2022: ये गलतियां करने वालों को कभी माफ नहीं करते शनिदेव, आप भी ध्यान रखें ये बातें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह हर ढाई साल में राशि बदलता है। इस बार ये ग्रह 29 अप्रैल को राशि (Shani Rashi Parivartan 2022) बदलकर मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। मकर और कुंभ दोनों ही शनि के स्वामित्व की राशि है। अगर कहा जाए कि शनि अपने एक घर से निकलकर दूसरे घर में प्रवेश करेगा तो गलत नहीं होगा।

उज्जैन. 29 अप्रैल को शनि के राशि बदलते ही मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा, साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि पर ढय्या लग जाएगी। धर्म ग्रंथों में शनि को न्यायाधीश भी कहा गया है यानी मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनिदेव ही प्रदान करते हैं। पुराणों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। आगे जानिए इन कामों के बारे में…

किसी गरीब को सताएं नहीं
कुछ लोगों को गरीब लोगों को सताने में बड़ा मजा आता है। ऐसे लोग सिर्फ अपने आनंद के लिए गरीबों पर अन्याय करते हैं। उनकी मेहनत का पैसा देने में आना-कानी करते हैं और उनका शोषण भी करते हैं। ये सभी काम शनिदेव को नाराज करने के लिए काफी है क्योंकि मेहनत करने वाला हर इंसान शनिदेव को प्रिय है। जो भी व्यक्ति इन लोगों के साथ गलत व्यवहार करता है। शनिदेव उसका पीछा नहीं छोड़ते और समय आने पर उसे उचित दंड भी देते हैं।

अधीनस्थों का शोषण न करें
अधीनस्थ यानी अधिकारियों के नीचे काम करने वाले कर्मचारी। कुछ लोग बड़े पद पर आकर अक्सर अपने अधीनस्थों के साथ गलत व्यवहार करने लगते हैं। छोटी-छोटी बातों पर उनकी सबके सामने बेइज्जती कर देते हैं। जानबूझकर उन पर काम का बोझ लाद देते हैं और अपना काम भी उन्हीं से करवाते हैं। ऐसे लोग शनि की नजर से बच नहीं पाते और इन्हें इस बात का दंड शनिदेव जरूर देते हैं।

Latest Videos

ये काम भी नाराज करते हैं शनिदेव को
शनिवार को मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। साथ ही इस दिन क्षौरकर्म भी नहीं करना चाहिए। यानी नाखून नहीं काटना चाहिए। दाड़ी और बाल भी नहीं कटवाना चाहिए। शनिवार को लोहे की चीजें और तेल खरीदने से बचना चाहिए। ये काम करने से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं और इसका बुरा परिणाम भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें-

Surya grahan 2022: कब है साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या रहेगा इसका समय, किन-किन देशों में दिखाई देगा?


Surya grahan 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए क्या हैं Do and Don'ts

अप्रैल का अंतिम सप्ताह रहेगा खास, 3 ग्रह बदलेंगे राशि, सूर्यग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का योग भी बनेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts