Shani Rashi Parivartan 2022: ये गलतियां करने वालों को कभी माफ नहीं करते शनिदेव, आप भी ध्यान रखें ये बातें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह हर ढाई साल में राशि बदलता है। इस बार ये ग्रह 29 अप्रैल को राशि (Shani Rashi Parivartan 2022) बदलकर मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। मकर और कुंभ दोनों ही शनि के स्वामित्व की राशि है। अगर कहा जाए कि शनि अपने एक घर से निकलकर दूसरे घर में प्रवेश करेगा तो गलत नहीं होगा।

उज्जैन. 29 अप्रैल को शनि के राशि बदलते ही मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा, साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि पर ढय्या लग जाएगी। धर्म ग्रंथों में शनि को न्यायाधीश भी कहा गया है यानी मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनिदेव ही प्रदान करते हैं। पुराणों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। आगे जानिए इन कामों के बारे में…

किसी गरीब को सताएं नहीं
कुछ लोगों को गरीब लोगों को सताने में बड़ा मजा आता है। ऐसे लोग सिर्फ अपने आनंद के लिए गरीबों पर अन्याय करते हैं। उनकी मेहनत का पैसा देने में आना-कानी करते हैं और उनका शोषण भी करते हैं। ये सभी काम शनिदेव को नाराज करने के लिए काफी है क्योंकि मेहनत करने वाला हर इंसान शनिदेव को प्रिय है। जो भी व्यक्ति इन लोगों के साथ गलत व्यवहार करता है। शनिदेव उसका पीछा नहीं छोड़ते और समय आने पर उसे उचित दंड भी देते हैं।

अधीनस्थों का शोषण न करें
अधीनस्थ यानी अधिकारियों के नीचे काम करने वाले कर्मचारी। कुछ लोग बड़े पद पर आकर अक्सर अपने अधीनस्थों के साथ गलत व्यवहार करने लगते हैं। छोटी-छोटी बातों पर उनकी सबके सामने बेइज्जती कर देते हैं। जानबूझकर उन पर काम का बोझ लाद देते हैं और अपना काम भी उन्हीं से करवाते हैं। ऐसे लोग शनि की नजर से बच नहीं पाते और इन्हें इस बात का दंड शनिदेव जरूर देते हैं।

Latest Videos

ये काम भी नाराज करते हैं शनिदेव को
शनिवार को मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। साथ ही इस दिन क्षौरकर्म भी नहीं करना चाहिए। यानी नाखून नहीं काटना चाहिए। दाड़ी और बाल भी नहीं कटवाना चाहिए। शनिवार को लोहे की चीजें और तेल खरीदने से बचना चाहिए। ये काम करने से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं और इसका बुरा परिणाम भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें-

Surya grahan 2022: कब है साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या रहेगा इसका समय, किन-किन देशों में दिखाई देगा?


Surya grahan 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए क्या हैं Do and Don'ts

अप्रैल का अंतिम सप्ताह रहेगा खास, 3 ग्रह बदलेंगे राशि, सूर्यग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का योग भी बनेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025