Chaitra Navratri 2022 Ashtami Date: कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि, जानिए इस तिथि का महत्व

आज (9 अप्रैल, शनिवार) चैत्र मास (Chaitra Navratri 2022) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (Ashtami Date) है। धर्म ग्रथों में इस तिथि को बहुत ही विशेष व महत्वपूर्ण बताया गया है। इस महत्व को देखते हुए ही इस तिथि को महाष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन देवी दुर्गा के महागौरी (Goddess Mahagauri) स्वरूप की पूजा की जाती है।

उज्जैन. चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजा व हवन आदि भी किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ये काम करने से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं। इस दिन देवी मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं। कुछ स्थानों पर नगर पूजा भी अष्टमी तिथि पर की जाती है। मान्यता है कि नगर पूजा करने से पूरे शहर में किसी तरह का कोई संकट नहीं आता। मार्कंडेय पुराण में भी अष्टमी तिथि पर देवी पूजा का महत्व बताया गया है। आगे जानिए इस बार कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि…

ये भी पढ़ें- Maa Mahagauri Pujan Vidhi 2022: 9 अप्रैल को करें देवी महागौरी की पूजा, ये है विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और आरती

शनिवार को पूरे दिन रहेगी अष्टमी तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 8 अप्रैल, शुक्रवार की रात करीब 11.10 से शुरू हो चुकी है, जो 9 अप्रैल, शनिवार को पूरे दिन रहेगी और रात लगभग 01:30 पर इस तिथि का समापन होगा। विद्वानों का मानना है कि 9 अप्रैल को पूरे दिन देवी की पूजा, कन्या भोज आदि शुभ काम किए जा सकते हैं। रात्रि पूजा रात 12 बजे बाद की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- Mangal Gochar 2022: उज्जैन में है मंगल देवता का प्राचीन मंदिर, पूरे भारत में सिर्फ यहां होती है ये ‘खास’ पूजा

क्यों खास है नवरात्रि की अष्टमी तिथि?
- देवी पुराण के अनुसार, अष्टमी तिथि पर पूजा आदि उपाय करने से हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है, कोई ऐसी मनोकामना नहीं है जो इस तिथि पर पूजा करने से पूरी नहीं हो सकती। 
- अनेक देवी ग्रंथों में इस तिथि को बहुत ही कल्याणकारी और हर तरह के सुख देने वाली बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र की बात की जाए तो अष्टमी तिथि को व्याधि नाशक यानी रोग दूर करने वाली बताया गया है। 
- धर्म ग्रंथों के अनुसार अष्टमी तिथि के स्वामी कोई और नहीं बल्कि स्वयं भगवान शिव हैं। इस तिथि को जया भी कहा जाता है। यानी इस दिन किए गए काम में जय यानी सफलता अवश्य मिलती है। 
- ज्योतिषियों के अनुसार, मां दुर्गा का पूजन अष्टमी तिथि पर करने से हर तरह के दुःख मिट जाते हैं। यह तिथि कल्याणकारी, पवित्र, सभी प्रकार के सुख देने वाली और धर्म की वृद्धि करने वाली है।


ये भी पढ़ें

Ram Navami 2022: पाना चाहते हैं सक्सेस तो हमेशा ध्यान रखें भगवान श्रीराम की ये 5 लाइफ मैनेजमेंट टिप्स


8 अप्रैल को बुध बदलेगा राशि, खत्म हो जाएगा बुधादित्य राज योग, इन 3 राशि वालों को बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Kanjak 2022: बिना हवन अधूरी मानी जाती है नवरात्रि पूजा, जानिए किस दिन करें हवन और कन्या पूजन?

Mangal Gochar 2022: उज्जैन में है मंगल देवता का प्राचीन मंदिर, पूरे भारत में सिर्फ यहां होती है ये ‘खास’ पूजा

Chaitra Navratri Ke Upay: 9-10 अप्रैल को करें तंत्र-मंत्र के ये उपाय, देवी मां दूर करेगी आपकी हर परेशानी

Chaitra Navratri 2022: 10 अप्रैल से पहले करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग