Surya Grahan 2022: ये हैं सूर्यग्रहण से जुड़े 6 सवाल और उनके जवाब जो सभी के लिए जानना बहुत जरूरी है

इस बार साल का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2022) 30 अप्रैल, शनिवार को होने जा रहा है। सभी के मन इसको लेकर उत्सुकता है। बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि सूर्यग्रहण होता कैसे है?

उज्जैन. कुछ लोग जानना चाहते हैं कि ये ग्रहण किन देशों में दिखाई देगा और कुछ जानना चाहते हैं कि इस ग्रहण का उनकी लाइफ पर कैसा असर होगा? सूर्यग्रहण को लेकर और भी कई प्रश्न लोगों को दिमाग में घूम रहे हैं। आपके इन सब प्रश्नों का उत्तर इस खबर के माध्यम से मिल जाएगा। वैसे तो सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन भारत में इसे ज्योतिष और धर्म से जोडकर भी देखा जाता है, इसलिए यहां इसका विशेष महत्व माना जाता है। आगे जानिए सूर्यग्रहण से जुड़े हर एक सवाल का जवाब…

कब होगा सूर्यग्रहण, क्या है भारत में दिखाई देगा? (When will the solar eclipse happen, what will it be visible in India?)
ज्योतिषियों के अनुसार, 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार को होगा। भारत में ये दिखाई नहीं देगा। इसलिए यहां इसका कोई नियम और महत्व नहीं माना जाएगा। जिन देशों में ग्रहण दिखाई देगा, सिर्फ वहीं इनकी मान्यता रहेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन वैशाख मास की अमावस्या तिथि रहेगी। 

क्या रहेगा सूर्यग्रहण का समय और किन देशों में दिखाई देगा? (saturday surya grahan timing)
IST यानी भारतीय समय के अनुसार 30 अप्रैल, शनिवार की मध्य रात्रि को 12.15 सूर्यग्रहण शुरू होगा, जो 1 मई, रविवार की सुबह 04.07 पर समाप्त होगा। ये ग्रहण दक्षिणी/पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका आदि देशों में दिखाई देगा। 

Latest Videos

सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें-क्या नहीं? (Do's and don'ts during solar eclipse?)
ग्रहण शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते या दूर्वा डाल दें। इससे ये ग्रहण के बाद भी खाने योग्य बने रहेंगे। ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ न करें, मंत्र जाप कर सकते हैं। ग्रहण के दौरान कुछ भी खाए नहीं और न सोएं। गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें क्योंकि ग्रहण के दौरान निगेटिव एनर्जी बहुत बढ़ जाती है, इसका असर गर्भ में पल रहे शिशु पर भी हो सकता है।

ग्रहण के बाद क्या करें? (What to do after eclipse?)
ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की अच्छे से साफ-सफाई करें। स्वयं भी स्नान करें। इसके बाद जरूरतमंदों को अनाज, कपड़े आदि चीजें दान करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 

कैसा होगा आपकी लाइफ पर असर? (How will the solar eclipse affect your life?)
ये सूर्यग्रहण मेष राशि में होगा, इसलिए इस राशि पर ग्रहण का सबसे निगेटिव असर होगा। हालांकि अन्य राशियों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। आपकी राशि पर सूर्यग्रहण का असर कैसे होगा, इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

कैसे होता है सूर्यग्रहण? (How does a solar eclipse happen?)
जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाता है तो वह सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए ढंक लेता है। इस घटना को ही सूर्यग्रहण कहते हैं। एक साल में एक या एक से अधिक सूर्यग्रहण हो सकते हैं। ये ग्रहण सभी देशों में एक साथ दिखाई नहीं देते। 

ये भी पढ़ें-

Surya grahan 2022: किस राशि पर होगा सूर्यग्रहण का असर, जानें किसे मिलेंगे शुभ फल-किसे रहना होगा सावधान?

Surya grahan April 2022: कहीं आपकी राशि में तो नहीं होने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण? हो जाएं सावधान


Shani Rashi Parivartan 2022: शनि के राशि परिवर्तन से किसके शुरू होंगे बुरे दिन? ये हैं खास उपाय
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल