केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि CPI वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का हिस्सा है। केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।
तिरुवनंतपुरम, केरल. यहां विधानसभा की 140 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी फाइनल नहीं हो सके हैं। उल्लेखनीय है कि CPI वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का हिस्सा है। राज्य में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। पार्टी के राज्य सचिव कानम राजेंद्रन ने कहा कि 2 बार चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को तीसरी बार टिकट नहीं दिया गया है।
जानें यह भी...
2016 चुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने 91 सीटे जीती थीं, जबकि यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के खाते में 47 सीटें आई थीं। एनडीए के पास यहां एक सीट और केरल जनपक्षम सेक्युलर (केजेएस) के खाते में एक सीट थी।
यह भी पढ़ें
केरल इलेक्शन: 'जुम्मा-जुम्मा 4 दिन' पहले पॉलिटिकल पार्टी बने 'ट्वेंटी 20' ने उतारे 5 उम्मीदवार