हार-जीत अलग बात, लेकिन दूध बेचने वालीं 27 साल की अरिथा बाबू ने पॉलिटिक्स में धांसू एंट्री मारी

चुनाव में हर तरह के रंग देखने को मिलते हैं। कहीं खुशियों के, तो कहीं लड़ाई-झगड़े के भी। यह मामला दिलचस्प है। केरल में एक विधानसभा सीट है कायमकुलम। यहां से कांग्रेस ने 27 साल की अरिथा बाबू को मैदान में उतारा था। अरिथा को उम्मीद नहीं थी कि वे इलेक्शन लड़ेंगी। घर में तो उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन फिर चुनाव के कारण फैमिली को उनकी शादी टालनी पड़ गई।

तिरुवनन्तपुरम. चुनाव में हर तरह के रंग देखने को मिलते हैं। कहीं खुशियों के, तो कहीं लड़ाई-झगड़े के भी। यह मामला दिलचस्प है। केरल में एक विधानसभा सीट है कायमकुलम। यहां से कांग्रेस ने 27 साल की अरिथा बाबू को मैदान में उतारा था। अरिथा को उम्मीद नहीं थी कि वे इलेक्शन लड़ेंगी। घर में तो उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन फिर चुनाव के कारण फैमिली को उनकी शादी टालनी पड़ गई। हालांकि सब खुश थे, क्योंकि अरिथा MLA का चुनाव जो लड़ रही थीं। कांग्रेस  ने अरिथा को राजनीति का रोल मॉडल बताकर प्रमोट किया। वजह भी सही है। अरिथा के परिजन दूध बेचते हैं। परिवार बेहद साधारण है। अरिथा के पिता को हार्ट की बीमारी है। लिहाजा अरिथा को ही घर की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है।

 

Latest Videos

ऐसी हैं अरिथा बाबू..

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद