जब आप सोते हैं तो आपकी त्वचा रिपेयर मोड में होती है। तो, क्यों न इसे एक नेचुरल और घर की बनी नाइट क्रीम के साथ पेम्पर किया जाए।
लाइफस्टाइल डेस्क : दिनभर की भागदौड़, स्ट्रेसफुल लाइफ, धूल, मिट्टी और प्रदूषण के बाद रात को हमारी स्किन को स्पेशल केयर की जरूरत होती है और। सबसे अच्छा समय होता है जब हम अपनी स्किन को अच्छी तरह से केयर कर सकते हैं। ऐसे में लोग रात के समय अपने चेहरे पर महंगी-महंगी क्रीम लगाते हैं, ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग, चमकदार और पिंपल फ्री रहे। लेकिन आप घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों से ही बेहतरीन नाइट क्रीम बना सकते हैं और यह नाइट क्रीम बेहद सस्ती होगी और इसे आसानी से लगाया जा सकता है। इसके रिजल्ट भी आपको जल्द नजर आएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर ही बेहतरीन नाइट क्रीम बनाने का तरीका...
एलोवेरा जेल नाइट क्रीम
एलोवेरा के गुणों से तो हम सब वाकिफ है। यह स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे बनी नाइट क्रीम आपकी त्वचा को रात भर पोषण देगी। इस क्रीम को बादाम के तेल और गुलाब जल के साथ आप झटपट बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
एलोवेरा जेल- 2 से 3 चम्मच
गुलाब जल- 1 से 2 चम्मच
बादाम का तेल 1 चम्मच
लैवेंडर ऑयल 7-8 बूंद
ऐसे बनाएं नाइट क्रीम
- एलोवेरा नाइट क्रीम बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
- अब इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और कुछ बूंदें लैवेंडर के तेल की डालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें। जब तक ये जेल जैसा ना हो जाए।
- आपकी एलोवेरा नाइट क्रीम तैयार है। इसे एक कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें और रोज रात को इसका इस्तेमाल करें।
ऐसे करें इस क्रीम का इस्तेमाल
इस क्रीम का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि रात में अपना चेहरा धोने के बाद इस नाइट क्रीम की थोड़ी सी मात्रा लें और इसे सर्कुलर मोशन में कम से कम 2 मिनट तक मसाज करें और फिर रातभर इसे अपना जादू दिखाने के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह सादे पानी से फेस वॉश कर लें।
और पढ़ें: नहीं चढ़ेगा आंखों पर चश्मा, बाज से भी तेज होगी नजर, डाइट में शामिल करें ये चीजें
बिना लिपस्टिक के ही गुलाबी हो जाएंगे लिप्स, जाने काले होठों को साफ करने के उपाय