
Gajar Halwa Without Grating: सर्दियों का मौसम हो और गाजर हलवा खाने का मन ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है? इन दिनों मार्केट में मीठी और लाल गाजर खूब आ रही है, जिसका हलवा से लेकर आचार और सब्जी तक खूब बनाई जाती है. लेकिन गाजर के हलवे को बनाने से पहले इसे किसना पड़ता है, फिर घंटों भूनकर पकाना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर से गाजर का हलवा ले आते हैं, जबकि आप केवल 10 मिनट में ही घर पर आसानी से गाजर का हलवा बना सकते हैं। अब आप सोचेंगे वो कैसे? तो चलिए हम आपको दिखाते हैं मास्टरशेफ पंकज भदौरिया की ऐसी वायरल रेसिपी, जिसमें आप 10 मिनट में गाजर का हलवा बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप 10 मिनट में गाजर का हलवा रेडी कर सकते हैं। इस गाजर के हलवे को बनाने के लिए ना ही आपको गाजर को ग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी और ना ही इसे घंटों तक पकाना पड़ेगा, तो कैसे ये हलवा बनेगा देखें ये वीडियो-
और पढे़ं- मीठे में मिर्च? पहली बार सुनेंगे हरी मिर्च का हलवा, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप
Oats Halwa: गुड़ वाला ओट्स हलवा, ठंड के दिनों में बनाएं हेल्दी मिठाई