आने वाले वेडिंग सीजन में अगर आप शादी के बंधन में बनने वाले है और दूल्हे अपने शॉपिंग को लेकर कन्फ्यूज है, तो हम आपको बताते हैं दिल्ली के 3 ऐसे मार्केट जहां से आप सस्ते में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: शादी में दुल्हन की शॉपिंग जितनी जरूरी होती है उतनी ही जरूरी दूल्हे की शॉपिंग भी होती है। लेकिन अक्सर लोग दूल्हे की शॉपिंग को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं होते और महंगे-महंगे कपड़े खरीद लेते हैं। खासकर दिल्ली जैसी जगह में ऐसे कई मार्केट है जहां पर आप दूल्हे की शॉपिंग बहुत कम दाम में कर सकते हैं और एकदम सेलिब्रिटी स्टाइल शेरवानी खरीद सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं तीन ऐसी जगह जहां पर आप सस्ते दाम में दूल्हे की शेरवानी से लेकर कुर्ता पजामा तक खरीद सकते हैं...
तिलक नगर मार्केट
दिल्ली वेस्ट में स्थित तिलक नगर मार्केट में आपको दूल्हों के लिए न सिर्फ डिजाइनर आउटफिट मिल जाएगी, बल्कि आप स्टाइलिश पगड़ी से लेकर नोटों की माला जैसी कई चीज आसानी से यहां पर खरीद सकते हैं। यहां आपको दूल्हे के लिए कैजुअल वियर कपड़े भी मिल जाएंगे। यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है और बुधवार के दिन बंद रहता है।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक में सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि दूल्हे के लिए भी कई वैरायटी मिलती है। यहां आपको रिटेल शॉप के अलावा होलसेल रेट पर भी कपड़े से लेकर कई चीज मिल जाएगी। बस याद रखें कि रविवार के दिन चांदनी चौक मार्केट बंद रहता है। ऐसे में आप मंडे से लेकर सैटरडे तक किसी भी दिन यहां पर आ सकते हैं और डिजाइनर शेरवानी से लेकर कोट पेंट तक दूल्हे के लिए खरीद सकते हैं।
राजौरी गार्डन मार्केट
अगर आप डिजाइनर और एक्सक्लूसिव मेंस वियर कलेक्शन खरीदना चाहते हैं तो राजौरी गार्डन मार्केट आ सकते हैं। हालांकि, यह मार्केट अन्य जगह की तुलना में थोड़ा एक्सपेंसिव है, लेकिन यहां पर बहुत क्लासी कलेक्शन आपको दूल्हे के लिए मिल जाएगा। ड्रेस के अलावा फुटवियर का भी बेहतरीन कलेक्शन यहां पर है। यह मार्केट सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलता है।
और पढ़ें- गोवा के इन 6 रेस्तरा में मनाएं नए साल का जश्न, जानें कीमत और एड्रेस