अरे भाई चिक्की खाने वालों का हो गया MOYE-MOYE.... स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना दी मूंगफली चिक्की चाट

सर्दियों के दिनों में आपने मूंगफली और गुड़ की चिक्की तो खूब खाई होगी, लेकिन चिक्की की यह अनोखी डिश देखकर आपके आंसू निकल आएंगे...

फूड डेस्क: सर्दियों के दिनों में आपने भी तरह-तरह की चिक्कियां खाई होगी, जिसमें मूंगफली-गुड़ की चिक्की सबकी फेवरेट होती है। यह स्वाद में मीठी होती है और बहुत ही मजेदार लगती है, लेकिन क्या कभी आपने मूंगफली चिक्की की चाट के बारे में सुना है या इसका स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसी जगह जहां पर फूड वेंडर बड़े शान से मूंगफली चिक्की की चाट बनाकर सर्वे करता नजर आ रहा है और लोग भी इसे चटकारे लेकर खा रहे हैं।

यहां बनाई जा रही मूंगफली की चिक्की की चाट

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर food__for__life____ नाम से बने पेज पर सूरत के एक फूड वेंडर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फूड वेंडर चाट की दुकान लगाए नजर आ रहा है। लेकिन यह क्या चाट बनाने के लिए उसने दो-तीन पैकेट मूंगफली की चिक्की के लिए और इसे तोड़कर इसके ऊपर सेव, हरी चटनी, मसाला और धनिया डालकर इस स्वीट डिश की चटपटी चाट बना दी और खाने वाले भी इसे लेकर खा रहे हैं।

 

 

चिक्की चाट का हुआ मोये-मोये

मूंगफली चिक्की की चाट बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। हालांकि, चिक्की जैसी मीठी डिश की चाट बनाने पर लोग इस फूड वेंडर की जमकर क्लास लगा रहे हैं। कोई कह रहा है कि इस डिश को बनाने वाले को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, तो कोई कह रहा है कि इस डिश में दो चुटकी जहर भी डाल दो। तो किसी ने कहा कि गुजरात में मीठे और नमकीन का ऐसा ही कांबिनेशन आपको मिलेगा। बता दें कि वीयर्ड फूड को लेकर यह कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी कोई आइसक्रीम चाट, तो कोई फ्रूट चाय बनाता नजर आया और फेमस इंडियन खाने का कबाड़ा कर दिया।

और पढ़ें- मटर खाने में बच्चे करते हैं किटकिट, डाइट में ऐसे शामिल करें green peas

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने