Hindi

मटर खाने में बच्चे करते हैं किटकिट, डाइट में ऐसे शामिल करें green peas

Hindi

मटर की चाट

उबली और भुनी हुई मटर में उबला आलू, प्याज, टमाटर, खीरा और नींबू निचोड़कर आप एक मजेदार मटर की चाट बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मटर का सूप

सर्दियों के दिनों में मटर खाना बहुत फायदेमंद भी माना जाता है। ऐसे में आप मटर को पीस के इसके पल्प से एक गर्म और फ्लेवर फुल सूप बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मटर पुलाव

भई मटर पुलाव का नाम सुनते से ही मुंह में पानी आ जाता है। तो क्यों ना इस बार वीकेंड पर ढेर सारी गाजर, मटर डालकर मजेदार वन पॉट मील मटर पुलाव बनाया जाए।

Image credits: social media
Hindi

मटर के पराठे

मटर के पराठे बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। मटर को भूनकर हल्का दरदरा पीस लें। इसमें अपनी पसंद के मसाले डालें और स्टफिंग तैयार करें आटे में फिल करके इसके यम्मी और टेस्टी पराठे बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

मटर की कचौरी

मटर की कचौरी एक डिलीशियस इंडियन स्नैक है, जिसमें फ्लेवर फुल मटर की स्टफिंग की जाती है और इसे मैदे की बॉल में स्टफ करके डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मेथी मटर मलाई

सर्दियों के दिनों में मटर की डिलीशियस सब्जी बनाने के लिए आप मेथी मटर मलाई भी चुन सकते हैं। इसमें मेथी का तीखापन, मटर की मिठास और मलाई की क्रीमीनेस मजेदार लगती है।

Image credits: social media
Hindi

चूड़ा मटर पोहा

चूड़ा मटर पोहा उत्तर प्रदेश का एक फेमस नाश्ता है, जिसमें कुरकुरे पोहे के ऊपर मटर, प्याज, टमाटर फ्राई करके डाले जाते हैं और ढेर सारे सेव और नींबू के साथ इसे सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मटर का निमोना

मटर का निमोना भी एक ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन डिश है, जिसमें मटर को पीसकर आलू और दही के साथ मसाले डालकर पकाया जाता है। ये डिश रोटी और चावल के साथ बहुत डिलीशियस लगती है।

Image Credits: social media