Hindi

महाराष्ट्र की पॉपुलर 7 रोटी, अगर खा लीं तो भूल जाएंगे Street Food

Hindi

थालीपीठ

थालीपीठ भुने हुए मसाले और कटी हुई सब्जियों के मिश्रण से तैयार एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है। मल्टीग्रेन फ्लैटब्रेड को आप सुबह के नाश्ते से लेकर किसी भी अवसर के लिए बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाकरी

महाराष्ट्र में ज्वार या बाजरे से तैयार इस रोटी को भाकरी कहा जाता है, जिसे साधारण बोलचाल की भाषा में ज्वार या बाजरे की रोटी ही कहा जाता है। इसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

तंडलाची भाकरी

तंडलाची भाकरी को साधारण भाषा में चावल आटे की रोटी कह सकते हैं। इसे महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्र में तंडलाची भाकरी के नाम से जाना जाता है, जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।

Image credits: social media
Hindi

धापटे

धपाटे, थालीपीठ की तरह ही है, लेकिन इसे बनाते वक्त इसके आटे को भुना नहीं जाता है। साथ ही धापटे के आटे में लहसुन और अजवाइन को पीसकर मिलाया जाता है। ताकि अनोखा स्वाद और खुशबू आए।

Image credits: social media
Hindi

अंबोली

चावल और उड़द के दाल से तैयार अंबोली एक स्वादिष्ट और हेल्दी रोटी है। इसे नारियल की चटनी और मसालेदार करी के साथ परोसा जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

मालवानी वडे

चावल के आटे, पिसी हुई उड़द दाल, पारंपरिक मसाले और नारियल के मिश्रण से तैयार डो को पुड़ी की तरह बेलकर सेकते या आप डीप फ्राई कर सकते हैं। इसको आप नाश्ता के रूप में खा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घवन

डोसा के विपरीत चावल के आटे को पीसकर बिना खमीर के इसे तवे में तैयार किया जाता है। घवन को चावल के चिला के नाम से जाना जाता है, जो कि महाराष्ट्र क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है।

Image credits: social media

मिठाई भी और केक भी इस बार क्रिसमस पर ट्राई करें यह रसमलाई Cake

7 Dosa Recipes जो सर्दियों में देंगी सेहत, वजन घटाने में भी नंबर-1

Winter में लोहे सा मजबूत बना देगा शरीर, शाम को पिए ये 7 सूप

ओट्स से बनाएं 7 Recipes, 5 मिनट में हो जाएगा हेल्दी नास्ता तैयार