7 Dosa Recipes जो सर्दियों में देंगी सेहत, वजन घटाने में भी नंबर-1
Food Dec 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
नीर डोसा
नीर डोसा भारत के कर्नाटक राज्य का एक लोकप्रिय डोसा है। रात भर भिगोए हुए चावल और कोकोनट मिल्क के साथ इसे तैयार किया जाता है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।
Image credits: social media
Hindi
बुल्स आई डोसा
इसमें आप आटा, मिल्क और अंडे को मिलाकर एक बैटर तैयार करें। इस बैटर के साथ बनाए जाने वाले डोसे को बुल्स आई डोसा कहते हैं ये खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है।
Image credits: social media
Hindi
मूंग दाल डोसा
मूंग दाल डोसा एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे कोई भी डाइटिंग के दौरान बना सकता है। खास बात ये है कि यह डोसा का सबसे हेल्दी वर्जन है जिसे हर व्यक्ति प्रतिदिन खा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
साबूदाना डोसा
साबूदाना, पोहा, उड़द की दाल और मेथी के बीज को एक साथ पानी में भिगोकर लगभग 4 घंटों के लिए रख दें। इसके बाद इसे तैयार करें। कई लोग व्रत के दौरान साबूदाना डोसा खाना पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्विनोआ डोसा
क्विनोआ डोसा बहुत स्वादिष्ट होते हैं और हेल्थ के लिए काफी बेस्ट होते हैं। इसे बनाने के लिए उड़द के साथ क्विनोआ और गेहूं के आटे को मिश्रित करने बैटर बनाकर तैयार किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
रागी डोसा
हेल्थ को लेकर ध्यान रखने वाले लोगों के लिए रागी डोसा एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि रागी वेट लॉस के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है। आप इसका भी डोसा चटनी के साथ ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
ओट्स डोसा
यह सबसे लॉ कैलोरी और हाई फाइबर वाला डोसा है। ब्लेंडर में ओट्स और चावल डालकर एक साथ अच्छी तरह पीसकर इसका बैटर तैयार करते हैं। इसे सांभर या चटनी दोनों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।