काली गाजर का हलवा
सर्दियों के दिनों में आपने लाल गाजर का हलवा तो खूब खाया होगा, लेकिन लखनऊ में स्पेशल काली गाजर का हलवा बनाया जाता है, जो स्वाद के साथ सेहत में भी कमाल होता है। यह हलवा आपको लखनऊ में सर्दियों में सिर्फ दिसंबर से लेकर फरवरी तक ही मिलता है। इसे खाने के लिए आप मुख्तार अहमद स्वीट चौक, सेवक राम मिष्ठान भंडार चौक, राधे लाल परंपरा चौक, हाजी स्वीट शॉप जा सकते हैं।