रागी का आटा- 1 कप सूजी- 2 बड़े चम्मच
दही- ½ कप
पानी- ½ कप
इनो- 1 चम्मच
हल्दी- ¼ चम्मच
नमक, हरी मिर्च पेस्ट- स्वादानुसार
तेल- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं रागी ढोकला
रागी आटा, सूजी, दही, हल्दी, हरी मिर्च और नमक मिलाकर धीरे-धीरे पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें। 10-15 मिनट रखें, ताकि सूजी फूल जाए। इनो मिलाकर तुरंत 12-15 मिनट तक स्टीम करें। निकालकर तेल में सरसों, हींग, करी पत्ता की तड़का लगाएं और ढोकला पर छिड़कें।