जिन्हें थोड़ा क्रंच चाहिए और साथ ही पाचन और पोषण भी, उनके लिए मिक्स वेज रायता परफेक्ट है।
विधि: बारीक कटी हुई गाजर, टमाटर, खीरा, प्याज, हरा धनिया दही में मिलाएँ। स्वादानुसार मसाले डालें।
टिप: सुबह नाश्ते के साथ या दोपहर के खाने में भी यह रायता फिट बैठता है।