सुबह से शाम तक, नवरात्रि में 5 फूड आइटम्स खाकर दिनभर फील करेंगे एनर्जेटिक

सार

Energetic Food for navaratri: नवरात्रि के व्रत में एनर्जी बनाए रखने के लिए सात्विक भोजन अपनाएं। जानें सिंघाड़ा आटा रेसिपी, फलों की स्मूदी, हाइड्रेटिंग सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स के फायदे।

5 Satvik Food for Navaratri: 9 दिन के नवरात्रि व्रत के दौरान खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए सही खान-पान लेना बहुत जरूरी है। आप सात्विक भोजन में भी ऐसे फूड शामिल कर सकते हैं जो आपको एनर्जी देने के साथ फुल न्यूट्रिशन से भरे हों। जानते हैं नवरात्रि में 5 फूड्स के बारे में, जो गर्मी में भी फुल एनर्जी बनाए रखने में मदद करेंगे।

सिंघाड़ा आटा से बनाएं रेसिपी

आप सिंघाड़े के घाटे का इस्तेमाल कर पूढ़ी, सिंघाड़े का हलवा या फिर सिंघाड़ा आलू पकौड़ी बना सकते हैं। लंच या फिर डिनर में आलू की सब्जी और सिंघाड़े की पूढ़ी खाकर आप एनर्जेटिक फील कर सकते हैं। सिंघाड़े में फाइबर के साथ ही न्यूट्रीशन भी होता है जो व्रत के दौरान आपको लो फील नहीं होने देगा। 

Latest Videos

नवरात्रि में पिएं फाइबर युक्त फलों की स्मूदी

आप दही और फलों के पल्प का इस्तेमाल कर स्मूदी भी बना सकते हैं। खट्टे फलों जैसे कि संतरे, मौसंबी आदि का जूस पिएं। नवरात्रि के दौरान खुद को हाइड्रेट रखना भी बेहद जरूरी है। आप स्मूदी या फलों का जूस पीकर एनर्जेटिक फील करेंगे। 

नवरात्रि में करें सब्जियों का सेवन

आपको जानकारी होनी चाहिए कि नवरात्रि में सब्जियों का सेवन भी कर सकते हैं। कद्दू और लौकी आदि का इस्तेमाल कर आप मिठाई या खीर बना सकती हैं। ये न सिर्फ पेट भरा महसूस कराते हैं बल्कि एनर्जी से भी भरपूर रहते हैं। खुद हाइड्रेट रखने के लिए काकड़ी या खीरे का इस्तेमाल भी करें।

नवरात्रि व्रत में खाएं ड्राई फूट्स और नट्स

ड्राई फूट्स और नट्स को ताकत का खजाना माना जाता है। आप दूध में भीगाकर नट्स खा सकते हैं। चाहे तो खजूर, काजू बादाम आदि की दूध में भिगाकर खीर बना लें और खाएं।

कार्बोहाइड्रेट युक्त फूड्स

साबुदाना, आलू, समक के चावल आदि में पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है। आप दूध के साथ साबूदाना खीर बना सकते हैं। समक के चावल को सेंधा नमक और दही के साथ सेवन करें। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”