पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि नई फसल, खुशहाली और स्वाद का उत्सव है। इस दिन घर में मीठे और स्नैक्स की खुशबू माहौल को और भी खास बना देती है। अगर इस बार आप ट्रेडिशनल पोंगल, चक्करा पोंगल या वड़ा से थोड़ा हटकर कुछ इंस्टेंट और यूनिक ट्राई करना चाहते हैं, तो ये 4 स्वीट्स और स्नैक्स परफेक्ट हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और स्वाद ऐसा कि मेहमान भी रेसिपी पूछना नहीं भूलेंगे।