Amazon रिपब्लिक डे साल में केवल 500 से 1000 रुपए में मिल रहे हैं नॉनस्टिक सैंडविच मेकर

Published : Jan 22, 2026, 11:39 AM IST
Sandwich maker under 1000

सार

Amazon Republic Day Sale 2026: अमेजॉन की रिपब्लिक डे सेल 2026 में किचन अप्लायंसेज पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप ₹500 से ₹1000 के बजट में नॉन-स्टिक सैंडविच मेकर खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट मौका है।

Sandwich Maker Under 1000: इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अमेजॉन की रिपब्लिक डे सेल 2026 धूम मचा रही है। जिसमें लगभग हर आइटम पर 50 से 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और लाखों लोग अपने फेवरेट आइटम विशलिस्ट से कार्ट में डालकर खरीद रहे हैं। ऐसे में आप अपने किचन में नया सैंडविच मेकर लेना चाहते हैं, तो हम आपको दिखाते हैं इसकी पांच वैरायटी...

मिल्टन सैंडविच मेकर

अमेजॉन की रिपब्लिक डे साल में मिल्टन का 800 वॉट का ग्रिल सैंडविच मेकर 51% के डिस्काउंट में आपको केवल 968 में मिल रहा है, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 1990 रुपए है। इसमें नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है। साथ ही ग्रिल प्लेट्स भी है, जिसमें आप आसानी से ग्रिल सैंडविच या वॉफल्स भी बना सकते हैं।

और पढ़ें- Quick Breakfast Sandwich: 5 मिनट में बनाएं इंस्टेंट ब्रेकफास्ट, 5 सैंडविच रहेंगे हेल्दी

गैस सैंडविच टोस्टर

अगर आप इलेक्ट्रिक सैंडविच मेकर नहीं लेना चाहते तो आप गैस सैंडविच टोस्टर भी ले सकते हैं। जिसमें बहुत ही कम तेल में सैंडविच बन जाएंगे, क्योंकि इसमें नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है। अमेजॉन की रिपब्लिक डे साल में ये सैंडविच मेकर आपको केवल 597 रुपए में मिल रहा है।

जंबो साइज सैंडविच मेकर

अगर आप बड़ी फैमिली में रहते है और बड़े सैंडविच मेकर की तलाश में है, तो आप नॉन स्टिक हैवी थिकनेस ट्विन सुपर जंबो ग्रिल सैंडविच टोस्टर ले सकते हैं। जो अमेजॉन की रिपब्लिक डे साल में 42% के डिस्काउंट के साथ आपको केवल 699 में मिल जाएगा। ये सैंडविच मेकर 2 से 3 मिनट में ही ग्रिल्ड सैंडविच तैयार कर देगा।

2 साल की वारंटी के साथ लें सैंडविच मेकर

अमेजॉन के रिपब्लिक डे सेल में न केवल आपको बड़े-बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं, बल्कि 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। आप 55% के डिस्काउंट पर डबल सैंडविच मेकर केवल 950 रुपए में खरीद सकते हैं। ये 800 वॉट का है, जिसमें नॉन स्टिक ग्रिल एंड टोस्टर प्लेट दी गई है, साथ ही हैंडल लॉकिंग फंक्शन भी है।

ये भी पढे़ं- Flipkart रिपब्लिक डे सेल पर 80% डिस्काउंट में खरीदे वेजिटेबल चॉपर

कलरफुल सैंडविच मेकर

अगर आप सिल्वर या ब्लैक कलर का सिंपल सा सैंडविच मेकर नहीं लेना चाहते और अपने किचन को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो आप कलरफुल सैंडविच मेकर भी ले सकते हैं, जो 67% डिस्काउंट के साथ अमेजॉन की रिपब्लिक डे साल में आपको केवल ₹999 का मिल जाएगा। ये 750 वॉट का है, इसमें दो स्लाइस नॉन स्टिक ग्रिल प्लेट्स इसमें दी गई है। साथ ही ओवर हीट प्रोटक्शन भी है, यानी कि आपका सैंडविच जलने से बच जाएंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां सरस्वती को बसंत पंचमी पर लगाएं शुगर फ्री 5 मिठाइयों का भोग, टेस्ट और हेल्थ का संगम
Flipkart रिपब्लिक डे सेल पर 80% डिस्काउंट में खरीदे वेजिटेबल चॉपर