इन 5 गलतियों के कारण ठीक से बाइंड नहीं होता है मोदक, बनाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Published : Aug 18, 2025, 05:21 PM IST
Avoid these 5 mistakes while making modak for Ganpati Bappa

सार

Tips to Avoid Mistakes While Preparing Modak:  गणेश चतुर्थी में मोदक का भोग लगना आनिवार्य है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण यह बहुत से लोगों से घर पर परफेक्ट नहीं बन पाता है। इसलिए मोदक बनाते वक्त इन गलतियों को करने से बचें।

Perfect Modak Making Tips: राखी के बाद अब लोगों को गणपति बप्पा के महा त्यौहार गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार है। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को प्रिय मोदक के बिना अधूरा लगता है। मोदक बनाने की खुशबू और स्वाद पूरे घर में भक्ति और उत्साह का माहौल भर देते हैं। लेकिन कई बार महिलाएं और घर पर बनाने वाले लोग शिकायत करते हैं कि मोदक सही से बाइंड नहीं हो पाते या फिर टूट जाते हैं, चिपक जाते हैं या आकार बिगड़ जाता है। असल में यह समस्या कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण होती है, जिन्हें अगर आप सुधार लें तो आपके मोदक एकदम परफेक्ट और टेस्टी बनेंगे। आज के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मोदक बनाने की 5 आम गलतियां और उनसे बचने के उपाय, ताकि इस गणेश उत्सव पर आपके मोदक दिखें भी अट्रैक्टिव, परफेक्ट और स्वाद में लाजवाब।

इन 5 गलतियों के कारण परफेक्ट नहीं बन पाते मोदक ( Common Mistakes to Avoid When Making Modak)

आटे को सही तरीके से न गूंथना

कई लोग चावल के आटे को ठीक से गूंथते नहीं, जिससे आटा सूखा रह जाता है और मोदक टूटने लगता है।

आटे में धीरे-धीरे गुनगुना पानी, दूध और घी डालें ताकी, चिकना, सॉफ्ट डो बनाएं। गूंथने के बाद इसे ढककर 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें- घेवर बनाते वक्त न करें ये गलतियां, बनेगी हलवाई की तरह जालीदार और टेस्टी

भरावन (फिलिंग) को ओवरकुक करना

नारियल और गुड़ की फीलिंग को ज्यादा देर पकाने से वह सख्त हो जाती है, जिससे मोदक का आकार बिगड़ जाता है।

गुड़ डालते ही गैस धीमी कर दें और बस उतना ही पकाएं कि मिश्रण बाइंड हो जाए, न ज्यादा सूखा न ज्यादा गीला।

मोदक को बहुत मोटा बेलना

मोटी परत होने से मोदक ठीक से बाइंड नहीं होता और खाने में भी भारी और मोटा लगता है।

आटे की लोई को पतला और समान रूप से बेलें ताकि मोदक का स्वाद बैलेंस्ड रहे और स्टीम करते समय टूटे नहीं।

कम या ज्यादा समय तक स्टीम करना

ज्यादा देर स्टीम करने से मोदक सख्त हो जाते हैं, वहीं कम समय देने से कच्चे रह जाते हैं।

मोदक को मध्यम आंच पर लगभग 10–12 मिनट तक स्टीम करें। ढक्कन पर कपड़ा लगाना ना भूलें, ताकि पानी की बूंदे मोदक पर न गिरें, साथ ही भाप भी बाहर न निकले।

इसे भी पढ़ें- बिना नींबू कैसे फाड़े दूध? 4 तरीकों में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं हलवाई

सही तरीके से बाइंड न करें

मोदक को पैक करते समय किनारों को अच्छी तरह सील न करने से भरावन बाहर निकल जाती है।

किनारों को हल्का पानी या घी लगाकर जोड़ें और उंगलियों से अच्छे से दबाते हुए घुमाएं। इससे मोदक टाइट और परफेक्ट शेप में बनेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत