ईद उल-अजहा पर सिंपल शीर खुरमा क्यों, जब मेहमानों को खिला सकते हैं ये मैंगो सेवइयां

Mango sewai recipe in Hindi: बकरीद के मौके पर यूं तो मीट की रेसिपी खूब बनाई जाती है, लेकिन मीठे में शीर खुरमा और सेवई भी बनाई जाती है। ऐसे में आप यह स्पेशल मैंगो सेवई की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Jun 11, 2024 9:35 AM IST

फूड डेस्क: ईद उल-अजहा का त्योहार इस बार 16 या 17 जून को मनाया जाएगा, इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मुस्लिम लोगों के घरों में बकरा कटता है और उसके बाद बकरे के मीट से तरह-तरह की रेसिपी बनाई जाती है। इसके साथ ही मीठे में शीर खुरमा या सेवई की खीर भी जरूर बनती है। ऐसे में अगर आप अपने गेस्ट को सिंपल सी सेवइयां या शीर खुरमा के जगह समर स्पेशल खीर खिलाना चाहते हैं, तो आप उन्हें यह मैंगो सेवई की खीर बनाकर ट्राई करवा सकते हैं। मैंगो सेवई खीर बनाने के लिए आपको चाहिए-

1 कप सेवइयां

1 लीटर दूध

1 कप चीनी

2-3 पके आम (प्यूरी बनाए हुए)

1/2 कप कटे हुए आम (गार्निश के लिए)

1/4 चम्मच इलायची पाउडर

10-12 बादाम, कटे हुए

10-12 काजू, कटे हुए

10-12 पिस्ता, कटे हुए

1 बड़ा चम्मच घी

कुछ केसर के धागे

1 बड़ा चम्मच किशमिश

ऐसे बनाएं मैंगो सेवई खीर

- मैंगो सेवई खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मध्यम आंच पर घी गर्म करें। सेवइयां डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें, जलने से बचाने के लिए लगातार चलाते रहें।

- अब एक दूसरे एक बड़े बर्तन में दूध को उबाल लें। आंच धीमी कर दें और इसे लगभग 10 मिनट तक उबलने दें, बीच-बीच में हिलाते रहें ताकि दूध तले में चिपके नहीं।

- उबल रहे दूध में भुनी हुई सेवइयां डालें। लगभग 8-10 मिनट तक या सेवई के नरम होने और पक जाने तक पकाएं।

- सेवई में स्वाद के लिए चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिला लें। इसमें रंग और सुगंध के लिए केसर के धागे डालें और 5 मिनट तक पकाते रहें, जिससे चीनी पूरी तरह से घुल जाए।

- खीर को आंच से उतारकर थोड़ा ठंडा होने दीजिए। जब खीर गुनगुना हो जाए तो इसमें धीरे से आम की प्यूरी डालें। याद रखें कि खीर बहुत गर्म न हो, क्योंकि गर्मी से आम की प्यूरी फट सकती है।

- तैयार मैंगो खीर को कटे हुए आम, बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश से सजाएं और ठंडा-ठंडा परोसें।

और पढ़ें- बकरीद पर बनाएं यह मखमली कीमा कबाब, मेहमान लिख कर लें जाएंगे रेसिपी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Haridwar Flood : नदी में बहती दिखी कार, हरिद्वार में तबाही की 5 तस्वीरें देख हर कोई हुआ हैरान
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup