
फूड डेस्क। सर्दियों में खाना गरमी के मुकाबले ज्यादा अच्छा लगता है। चटनी से लेकर पराठा, हलवा ठंड में खाना सभी को पसंद होता है लेकिन हर रोज ये चीजें खाकर भी मन ऊब जाता है। ऐसे में आप कुछ ईजी और टेस्टी ढूंढ रही हैं तो ये तलाश खत्म हुई। दरअसल, आज हम आपके लिए नेपाली तिल चटनी लेकर आये हैं जो खाने में लाजवाब होने के साथ हेल्दी भी होती है। खास बात है, ये चटनी कॉमेडियन भारती सिंह को बहुत पसंद हैं। तो चलिए जानते हैं आप इसे कैसे तैयार कर सकते हैं-
1 कप सफेद तिल
लाल खड़ी मिर्च
लहसुन, अदरक
एक चम्मच चीनी
आधा कप पुदीना
बफे हुए दो टमाटर
इमली का पानी
मेथी दाना
हरी मिर्च
स्वादानुसार नमक
ये भी पढ़ें- बिना मौसम भी मिलेगा फेवरेट सब्जी का मजा, बस इन तरीकों से करें स्टोर
ये भी पढ़ें- फिटनेस का सीक्रेट: जानिए 1500 कैलोरी डाइट प्लान
ये भी पढ़ें- हड्डियों को दें ताकत का तोहफा, मटन लेग सूप की नोट करें रेसिपी