
प्याज ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल 12 महीने किया जाता है। सलाद से लेकर ग्रेवी रेसिपी इसके बिना अधूरी है। प्याज को आसानी से देखकर पता लगाया जा सकता है कि ये खराब है या फिर अच्छा, लेकिन अगर कहा जाए कि जिस प्याज को आप हेल्दी समझकर खा रहे हैं, वो फफूंद लगा है तो क्या कहेंगे और ये सेहत के लिए नुकसानदायक है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल है, जहां दिखाया गया है कि प्याज में लगे काले हिस्से को ज्यादातर लोग लेयर समझते हैं लेकिन नहीं ये एक तरह का फफूंद है, जिसे खाने से कही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्याज मिट्टी के अंदर उगाया जाता है, जिस कारण इसमें एस्पेरगिलस नाइजर नामक फंगस होने की संभावना रहती है, क्योंकि ये मिट्टी में ही पाया जाता है। दिखने में ये बिल्कुल आम होता है, लेकिन प्याज की बाहरी परत पर अगर आपको छोटे-छोटे काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो फफूंद है। ये एक तरह का माइकोटॉक्सिन लिक्विड बनाती है, जो शरीर में एलर्जी, रेडनेस या फिर खुजली कर सकता है। डॉ, नंदिता अय्यर के अनुसार, यही फंगस फलों के अलावा बाथरूम की दिवारों पर भी पाया जाता है।
ये भी पढ़ें- सोहन पापड़ी का 'Next Level' इस्तेमाल, 6 नई स्वीट डिश जो मेहमानों को कर देंगी हैरान
अगर आप हफ्ते भर के लिए प्याज एक साथ खरीद लाते हैं तो इसे फ्रेश रखना भी जरूरी है। आप कुछ टिप्स की मदद से इन्हें तरोताजा रखने के साथ लंबे वक्त तक स्टोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मैगी से महिला ने बनाया चीला, तो Video देख लोग बोलें-Maggie का जेनेटिक चेंज कर दिया