ब्रेड के ब्राउन हिस्से को आमतौर पर लोग काटकर फेंक देते हैं, लेकिन इन्हें स्वादिष्ट डिश में बदलना बेहद आसान और पौष्टिक हो सकता है। ब्रेड पकौड़ा बनाते वक्त हो या फिर सैंडविच अक्सर लोग ब्रेड के साइड के पार्ट यानी ब्राउन पार्ट को काटकर अलग कर देते हैं। बहुत से लोग इसे दुध या चाय में डुबोकर खा लेते हैं, लेकिन बहुत से लोग इसे फेंक देते हैं। बता दें कि इसे फेंकने से बढ़िया है कि आप इसे दोबारा कई सारी रेसिपीज में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ब्रेड के इस साइड पार्ट से 4 रेसिपी के बारे में बताएंगे, जो खाने में बेहद टेस्टी है।
ब्रेड के ब्राउन पार्ट्स से बनाएं ये रेसिपीज
Latest Videos
1. ब्रेड क्रिस्पी स्टिक्स (Bread Crispy Sticks)
सामग्री:
ब्रेड का ब्राउन पार्ट
मक्खन
सूखी हर्ब्स (ऑरेगैनो, चिली फ्लेक्स)
नमक
विधि:
ब्रेड के ब्राउन हिस्सों को लम्बे पतले स्टिक्स में काट लें।
मक्खन लगाकर हर्ब्स और नमक छिड़कें।
इन्हें बेक करें (180°C पर 10 मिनट) या तवे पर हल्का सेंक लें।