Brinjal Gravy Recipe: बैंगन से बनने वाली अनोखी कटहरीकाई ग्रेवी की रेसिपी

दोपहर के खाने के लिए एक अनोखी और स्वादिष्ट साइड डिश की तलाश है? जानें, कैसे बनाएं आसान कटहरीकाई ग्रेवी जो चावल और रोटी दोनों के साथ मज़ेदार लगती है।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 10:16 AM IST

क्या आप आज दोपहर चावल के साथ खाने के लिए कोई अनोखा और स्वादिष्ट साइड डिश बनाना चाहती हैं? अगर आपके घर में बैंगन ज़्यादा हैं, तो आप उससे स्वादिष्ट कटहरीकाई ग्रेवी बना सकती हैं। यह कटहरीकाई ग्रेवी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में बहुत ही आसान होती है। खासतौर पर बड़ों से लेकर बच्चों तक, यह सभी को बहुत पसंद आती है। आप इस कटहरीकाई ग्रेवी को न सिर्फ़ चावल के साथ, बल्कि रोटी के साथ भी खा सकते हैं। जो लोग बैंगन खाना पसंद नहीं करते, वे भी इस तरह से बनी ग्रेवी को ज़रूर पसंद करेंगे। तो आइए, इस लेख में जानते हैं कि कटहरीकाई ग्रेवी कैसे बनाते हैं।

 

Latest Videos

कटहरीकाई ग्रेवी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

बैंगन - 7 (कटे हुए)
राई - 1/2 छोटा चम्मच
मेथी दाना - 3/4 छोटा चम्मच
उड़द दाल - 1/2 छोटा चम्मच
सूखी लाल मिर्च - 2
प्याज - 1/4 (बारीक कटा हुआ)
लहसुन - 4 
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटा चम्मच
इमली का पल्प - थोड़ा सा
करी पत्ता - थोड़ा सा
नमक - स्वादानुसार
तेल - आवश्यकतानुसार
पानी - आवश्यकतानुसार

मसाला पीसने के लिए...

मूंगफली - 1 मुट्ठी
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
सौंफ - 1/4 छोटा चम्मच
कद्दूकस किया हुआ नारियल - 2 छोटा चम्मच
मेथी दाना - 3/4 छोटा चम्मच
तिल - 1 छोटा चम्मच
प्याज - 1 
लहसुन - 5
अदरक - 1 
टमाटर - 1
तेल - थोड़ा सा

 

बनाने की विधि :

कटहरीकाई ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें मूंगफली, जीरा, सौंफ, मेथी दाना, तिल, अदरक, लहसुन डालकर अच्छी तरह भून लें। फिर उसमें प्याज, टमाटर और नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह भून लें। इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें। अब इन्हें मिक्सी जार में डालकर थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें।

अब उसी कड़ाही में थोड़ा सा तेल गरम करें और उसमें कटे हुए बैंगन डालकर उनके नरम होने तक भून लें। भुने हुए बैंगन को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। अब उसी कड़ाही में थोड़ा सा तेल गरम करें और उसमें राई, उड़द दाल, मेथी दाना, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं। 

इसके बाद उसमें बारीक कटा हुआ प्याज और लहसुन डालकर अच्छी तरह भून लें। फिर उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर उनकी कच्ची महक दूर होने तक भूनें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर पकने दें। थोड़ी देर बाद उसमें इमली का पल्प डालें। अब उसमें स्वादानुसार नमक डालें। ग्रेवी में आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छी तरह उबलने दें। आखिर में उसमें टमाटर डालकर अच्छी तरह उबलने दें। तेल अलग होने पर गैस बंद कर दें। लीजिए, स्वादिष्ट कटहरीकाई ग्रेवी तैयार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024