सबसे पहले आलू पेटिस बनाने की सामग्री नोट कीजिए
आलू-आधा किलो
सिंघाड़े का आटा-1 कटोरी
दही-आधा कप
हरा धनिया-2 चम्मच कटा हुआ
हरी मिर्च-कटी हुई तीन
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
सेंधा नमक-स्वादानुसार
जीरा पाउडर-आधा टी स्पून
ड्राई फ्रूट्स-आधा कप
मूंगफली का तेल-तलने के लिए। आप चाहते तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।