कुछ लोग ज़्यादा खट्टा पसंद करते हैं, इसलिए ज़्यादा नींबू डाल देते हैं. इससे शर्बत का स्वाद बिगड़ जाता है. एक लीटर शर्बत के लिए आधा से पौना कप नींबू का रस काफ़ी होता है. ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा कर सकते हैं, लेकिन पहले कम ही डालें, फिर ज़रूरत पड़ने पर और डालें.