कुकर की सीटी नहीं बजती? ₹5 की जुगाड़ ट्रिक

Published : May 20, 2025, 02:03 PM IST

How To Fix A Not Whistling Pressure Cooker: अगर आपके कुकर में सीटी की समस्या आ रही है, तो यहाँ दिए गए कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये तरीके।

PREV
16
कुकर की सीटी नहीं बजती? ₹5 की जुगाड़ ट्रिक

प्रेशर कुकर हर रसोई का एक सबसे खास हिस्सा है, जो जल्दी खाना पकाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। लेकिन ज्यादा यूज की वजह से ये जल्दी खराब भी हो जाता है। कई बार कुकर में सीटी न आने की समस्या परेशान करती है।

26
कुकर में सीटी ना आने की समस्या

आज हम आपके लिए कुकर में सीटी ना आने की समस्या का समाधान लेकर आए हैं जो कि बेहद आसान है। इस समस्या को ठीक करने के लिए सिर्फ 5 रुपये का खर्चा करना पड़ेगा।

36
समस्या कहां होती है?

सीटी में फंसी गंदगी: दाल, चावल या पानी की भाप के साथ महीन कण सीटी के छेद में फंस सकते हैं।

वाल्व ब्लॉक हो जाना: प्रेशर रिलीज करने वाला वेंट कभी-कभी बंद हो जाता है, जिससे सीटी बजती नहीं।

रबर गैस्केट लूज होना: गैस्केट अगर ढीला हो जाए तो प्रेशर ठीक से बनता ही नहीं।

46
₹5 वाली ट्रिक

कुकर की सीटी को बाहर निकालें। सीटी के छेद में सुई या सेफ्टी पिन डालकर हल्के से सफाई करें। अगर अंदर से पानी या गंदगी निकले, तो उसे टिशू या कपड़े से साफ करें। अब दोबारा सीटी लगाकर कुकर को चढ़ाएं – 90% मामलों में सीटी बजने लगेगी। 

56
नया रबर वॉशर भी लें

आप चाहें तो बाजार से ₹5-₹10 में नया रबर वॉशर भी ले सकते हैं। कभी-कभी पुराना वॉशर प्रेशर बनने से रोकता है।

66
3 बोनस टिप्स
  • सीटी को कैसे रखें हमेशा फिट? इसके लिए हर 10 दिन में सीटी को गर्म पानी में डुबोकर साफ करें। 
  • कुकर बंद करने से पहले वेंट पाइप चेक कर लें – वह खुला हो। 
  • पुराना रबर गैस्केट हर 3-4 महीने में बदलें।
Read more Photos on

Recommended Stories