बासी रोटी से 10 मिनट में बनाएं सुपर टेस्टी स्नैक, फॉलो करें ये आसान रेसिपी

Published : Oct 06, 2023, 08:27 AM IST
basi-roti

सार

अक्सर घरों में बासी रोटी को फेंक दिया जाता है या फिर जानवरों को खिला दिया जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे ना सिर्फ घर के बड़े-बुजुर्ग पसंद करते हैं, बल्कि बच्चे चाव से खाते हैं।

फूड डेस्क. रोटी भारत का ट्रेडिशनल डाइट है। हर भारतीय के थाली में रोटी जरूर होता है। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं रोटी ज्यादा बना लेती है। खाने के बाद वो बच जाता है और बासी रोटी फिर कोई नहीं खाता है। या तो फिर इसे कूड़े में डाल देती हैं या फिर जानवरों के हवाले कर दिया जाता है। तो चलिए बताते हैं बासी रोटी को फेंकने की बजाय कैसे उसका सुपर टेस्टी स्नैक बना सकते हैं। जो ना सिर्फ खाने में टेस्टी होगा बल्कि हेल्दी भी रहेगा। 10 मिनट में इसे आसानी से बना सकती हैं।

बासी रोटी बनाने के लिए सामग्री

बासी रोटी-4

गाजर बारिक कटा हुआ आधी कटोरी

शिमला मिर्च कटी हुई आधी कटोरी

उबला हुआ कॉर्न

प्याज बारिक कटा हुआ आधी कटोरी

टमाटर कटा हुआ आधी कटोरी

चिली सोया सॉस

टमैटो कैचअप

नमक स्वादानुसार

काली मिर्च आधा चम्मच

घी या तेल

बनाने की विधि

-सबसे पहले रोटी को कैची की मदद से पतला-पतला और लंबा काट लें। फिर एक पैन में तेल गर्म करें और कटी हुई रोटी को तल लें। इसे तलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

-फिर एक पैन लें और उसमें 4 चम्मच तेल डालें। फिर प्याज को डालकर हल्का भूने। इसके बाद कटी हुई सारी सब्जियों को डालकर हल्का पकाएं।

-जब सब्जियों का मिश्रण हल्का पक जाए तो उसमें टमाटर डालें। जब यह हल्का सॉफ्ट हो जाए तो रोटी उस में डालकर टॉश करें। फिर चिली सोया सॉस ,टमैटो कैचप और स्वादानुसार नमक मिलाएं। काली मिर्च डालकर इसे हल्का भूनें। इसके बाद कटी हुई धनिया डालकर गैस से उतार लें।

-सब्जियों से भरपूर आपका स्नैक तैयार हो गया। खाने में यह काफी टेस्टी होता है। आप चाहे तो इसमें उतारने के बाद चीज़ भी कद्दूकस करके डाल सकते हैं। बच्चों को यह काफी पसंद आता है। 

रोटी का चिप्स

आप चाहे तो बासी रोटी का चिप्स भी बना सकते हैं। इसके लिए बासी रोटी को हल्का गीला कर लें। फिर पैन गर्म करके उसमें 3-4 चम्मच तेल गर्म करें। रोटी को दोनों साइड से अच्छी तरह तल लें। याद रखें कि रोटी चिप्स की तरह क्रिस्पी हो जानी चाहिए।  इसे इसे एक बर्तन में निकालकर चिप्स साइज का तोड़ लें। इसमें हल्का नमक और काली मिर्च मिलाएं। रोटी का चिप्स बनकर तैयार हो गया। इसे आप चाय के साथ ले सकते हैं।

और पढ़ें:

एक्सपेरिमेंट या मजाक!मछली वाली चाय देख लोगों का घूम गया माथा, अपने रिस्क पर देखें Video

देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, चाउमीन की ये 5 रेसिपी करेंगे ट्राई

PREV

Recommended Stories

Lunch Box: हर दिन फ्रेश, हर दिन टेस्टी, ! 76% OFF पर स्टेनलेस स्टील लंच बॉक्स
फैमिली गेस्ट को परोंसे 6 आइटम, मकर संक्रांति इसके बिना अधूरी