Ganesh Chaturthi Bhog: बप्पा की बरसेगी कृपा, गणेश चतुर्थी में जरूर बनाएं 4 भोग

Published : Aug 20, 2025, 06:23 PM IST
Bhog tips for Ganesh

सार

Ganesh Chaturthi Bhog: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को प्रसन्न करने के लिए बनाएं खास भोग। पूरनपोली, चूरमा लड्डू, घी का शीरा और कोझुकट्टई जैसे मीठे-नमकीन व्यंजन घर पर आसानी से तैयार करें।

Ganesh Chaturthi Bhog Tips: गणेश चतुर्थी का त्योहार घर में खुशियां, आनंद और सौभाग्य लेकर आता है। घर के सभी सदस्य उत्साह के साथ गणपति का स्वागत करते हैं और 10 दिनों तक बप्पा को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। अगर इस गणेश चतुर्थी में आप भी बप्पा के लिए स्वादिष्ट भोग बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको कुछ खास डिश के नाम बता रहे हैं, जो आप ट्राई कर सकते हैं। आईए जानते हैं गणेश चतुर्थी के लिए कौन से मीठे और नमकीन स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं।

गणेश चतुर्थी में बनाएं स्वादिष्ट पूरल पोली

महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव में पूरन पोली जरूर बनाई जाती है। यह मीठी दाल से बनी होती है। इसमें शुद्ध देशी घी का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे काफी स्वादिष्ट बनाता है। अगर आप चने की दाल के मीठे परांठे खाना चाहते हैं, तो पूरनपोली जरूर ट्राई करें।

चूरमा लड्डू का भोग लगाएं बप्पा को

गणपति बप्पा को लड्डू खाना बेहद पसंद है इसलिए गणेश चतुर्थी में विभिन्न प्रकार के लड्डू बनाएं जाते हैं। आप आटे, चीनी, घी और मेवों के मिश्रण से चूरमा लड्डू तैयार कर सकती हैं। चूरमा लड्डू बनाना बेहद आसान होता है। 

बनाएं घी का शीरा

गणपति बप्पा को आप शीरा का भोग भी लगा सकते हैं। शीरा बनाने के लिए रवा, शक्कर, सूखे मेवे और खूब घी का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो इसमें केला भी मिला सकते हैं। शीरा छोटी उम्र से बड़ी उम्र तक के लोगों को खूब पसंद आता है।

चावल की स्वीट डिश कोझुकट्टई करें ट्राई

चावल के आटे की लोई में गरी और गुड़ की स्टफिंग करके स्वादिष्ट मिठाई तैयार की जाती है जिसे कोझुकट्टई कहते हैं। इससे बनाना बेहद आसान होता है और ये बहुत स्वादिष्ट बनती है। अगर अब तक आपने बप्पा को कोझुकट्टई का भोग नहीं लगाया है तो इस बार जरूर ट्राई करें।

और पढ़ें: परफेक्ट रसगुल्ला का राज, इन 5 मिस्टेक्स से बचें वरना मेहनत जाएगी बेकार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली
Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट