
फ्लिपकार्ट ने Big Billion Days के साथ दीवाली के लिए ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। 11 अक्टूबर से Flipkart Big Bang Diwali sale का मजा उठा सकते हैं। कंपनी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है। अगर आप भी दीपावली के लिए नया डिनर सेट खरीदने की सोच रहे हैं तो इन डील्स को विकल्प बना सकते हैं।
फाइबर टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है और स्टील के मुकाबले इन्हें साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप स्टेनलेस स्टील पर आने वाले इस Dinner Set को चुन सकते हैं। यहां पर ग्लास, प्लेट, कटोरी और चम्मच का 24 सेट होगा। जो घर और मेहमान दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इसे 2,999 रुपए की बजाय 70% ऑफ संग ₹891 में खरीदा जा सकता है।
बर्तन के अलावा सब्जी परोसने वाले पतीले, जग और चमचे भी चाहिए तो इस प्रोडक्ट को ऑप्शन बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर Kiaraa कंपनी का 61 पीस डिनर सेट 6,999 के प्राइस की बजाय 60 फीसदी छूट के साथ 2,791 में उपलब्ध है। यानी डील का फायदा उठाने पर सीधे-सीधे 4,208 रुपए बचाने का मौका मिल रहा है। यहां पर 1 बड़ी चावल की प्लेट, छोटे-बड़े तीन पूरी रखने के डिब्बे, एक पानी वाला जग, खाना परोसने वाले 4 बड़े चम्मच, चावल का एक चम्मच, 6 कांटे के चम्मच, सब्जी रखने वाले 3 बड़े कटोरे, 6 फुल प्लेट, 6 हाफ प्लेट, 6 हलवा कटोरी, 6 सब्जी की कटोरी, 6 चटनी कटोरी और 6 पीस ग्लास मिलेंगे। ज्यादा जानकारी के यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दीपावली पर दूर से दिखेगी खूबसूरती, मंदिर के लिए 86% ऑफ पर खरीदें डेकोरेटिव दीया
ग्लास-कटोरी से हटकर सब्जी, रायता और चावल रखने वाला डिनर सेट तलाश रहे हैं, फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस प्रोडक्ट को ऑप्शन बना सकते हैं। यहां पर स्टेनलेस स्टील पर आने वाले 10 पतीलों को 1,699 रुपए की बजाय 58% डिस्काउंट के साथ 699 रुपए में खरीदा जा सकता है। अधिक डिटेल के लिए यहां देखें।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर इतराएंगे पति ! ऑफर संग पार्टनर के लिए खरीदें ये टेक गिफ्ट
डिनर सेट की कीमत बर्तनों की संख्या और आकार पर निर्भर करता है। स्टील डिनर सेट 1000 से 7000 रुपए तक के बीच खरीदा जा सकता है।
नॉर्मल की बजाय लंबे वक्त तक खाना गरम रखने वाला डिनर सेट चाहिए तो सिरेमिक धातु वाला सेट चुनें, ये धीरे-धीरे गर्मी को अवेशषित करता है, जिस कारण खाना देर तक गर्म बना रहता है।
फाइबर, कांच, ग्लास से लेकर स्टील पर डिनर सेट की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। लेकिन इसे खरीदते वक्त ध्यान में रखें कि आपके घर और जरूरत के हिसाब से कौन सा बढ़िया रहेगा। ज्यादातर घरों में स्टील डिनर सेट ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
पैसों के हिसाब से पीस की संख्या भी अलग होती है लेकिन बेसिक डिनर सेट 6 बर्तनों के साथ आता है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।