साल 2024 में भारत सरकार और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSSAI) ने उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई फूड और फूड प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया। जानिए किन कारणों से इन फूड्स को बैन किया गया और क्या आपकी फेवरेट डिश भी इस लिस्ट में शामिल है? यदि आपकी पसंदीदा डिश इनमें से किसी भी उत्पाद पर आधारित है, तो आपको सतर्क रहना चाहिए और स्वच्छ,सही फूड्स एवं फूड प्रोडक्ट को चुनना चाहिए। हेल्दी और सही खानपान का चुनाव ही आपके सेहत और सवास्थ्य के लिए सही है।
क्यों बैन हुआ: अत्यधिक ट्रांस फैट से हार्ट डिजीज और मोटापे का खतरा बढ़ता है। इसके चलते कई लोकल ब्रांड्स के चिप्स और फ्राईड स्नैक्स बाजार से हटाए गए।
क्यों बैन हुआ: सिंथेटिक रंगों के इस्तेमाल से कैंसर और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। नकली रंगों से बनी मिठाई और केक बनाने वाले उत्पादकों पर सख्त कार्रवाई हुई।
इसे भी पढ़ें: चावल का जला हो या दूध का इस एक करामाती पाउडर से मिनटों में होंगे साफ
क्यों बैन हुआ: पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक फ्री भारत अभियान के तहत ये कदम उठाया गया। इस नियम के तहत कई पैकेज्ड फूड कंपनियों ने अपने पैकेजिंग स्टाइल को बदला।
क्यों बैन हुआ: ज्यादा कैफीन और हानिकारक एडिटिव्स के कारण इन्हें स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाया गया। कुछ लोकप्रिय एनर्जी ड्रिंक ब्रांड्स को बाजार से हटाया गया, ताकि लोगों के सेहत पर इसका बुरा असर न पड़े।
क्यों बैन हुआ: अत्यधिक नमक का सेवन ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकता है। कई सारे इंस्टेंट नूडल्स और रेडी-टू-ईट उत्पाद इस लिस्ट में शामिल हुए।
क्यों बैन हुआ: फूड प्वाइजनिंग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बासी समुद्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई गई। स्थानीय बाजारों में जांच अभियान शुरू हुआ, जिससे मार्केट में बासी समुद्री भोजन को हटाया गया।
इसे भी पढ़ें: मेथी की कड़वाहट बिगाड़ देती है मुंह का स्वाद? इन 5 टिप्स से दूर करें कड़वापन
क्यों बैन हुआ: गलत लेबलिंग और सिंथेटिक केमिकल्स के उपयोग के चलते कई "ऑर्गेनिक" ब्रांड्स पर कार्रवाई हुई। ग्राहकों को असली और नकली उत्पाद पहचानने की सलाह दी गई।