
Natural Drain Cleaner: किचन सिंक का ड्रेन अक्सर ग्रीस, खाने के कण, साबुन की परत और तेल की वजह से धीरे-धीरे बंद होने लगता है। शुरुआत में यह समस्या नजर नहीं आती, लेकिन समय के साथ पाइपों में फैटी परत जमा हो जाती है, जिससे बदबू, बैक्टीरिया और फफूंदी पैदा होने लगती है। ड्रेनेज स्लो हो जाता है। बर्तन धोने के वक्त को पानी सिंक में ऊपर तक आ जाता है। जिसकी वजह से प्लंबर बुलाने की नौबत आ जाती है। सफाई के नाम पर वो 200-250 रुपए वसूल कर चला जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि ड्रेनेज सफाई का फॉर्मूला किचन में ही मौजूद है। वो हैं नमक और गर्म पानी।
क्लीनिंग एक्सपर्ट बताते हैं क नमक और गर्म पानी किचन सिंक के ड्रेनेज को चुटकियों में साफ कर देते हैं। नमक (Salt) ग्रीस को सोखने और जम चुकी परत को ढीला करने में बेहद असरदार होता है। नमक हल्का एंटी-बैक्टीरियल होता है।
सिंक में सीधे 3-4 चम्मच नमक डालें। फिर केतली से गर्म उबलता हुआ पानी उसमें डालें। नमक और गर्म पानी का यह मिश्रण पाइप के अंदर जमा ग्रीस को पिघलाकर बहा देता है, जिससे ड्रेन क्लियर हो जाता है। यानी बिना खर्चा के सिंक साफ हो जाता है और वो भी जीरो कॉस्ट पर।
और पढ़ें: लोहे, पीतल या नॉन स्टिक कड़ाही? डेली कुकिंग के लिए बेस्ट कौन?
नमक के अलावा, कुछ और सस्ते और घरेलू उपाय भी बेहद कारगर हैं-
और पढ़ें: छिलके वाली दाल से कुकर की सीटी होती है ब्लॉक, कुकर ब्लास्ट से बचने के जान लें तरीके