
Tips To Fix Spicy Sonth Laddu: सर्दियों में बनने वाले सोंठ के लड्डू जितने पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, उतने ही स्वाद में भी खास होते हैं। लेकिन कई बार सूखी अदरक यानी सोंठ की तीखापन लड्डू का स्वाद बिगाड़ देती है। जिससे मुंह में तेज झनझनाहट, तीखापन, मीठे का स्वाद दब जाना और तीखेपन के कारण बच्चों का हाथ न लगाना। ऐसे में जरूरी है कि मिठास, मावा और घी का बैलेंस बना रहे। सही तरीका अपनाकर आप सोंठ का तीखापन को कम करते हुए फायदों से भरपूर लड्डू बना सकती हैं। अगर आपसे भी हर बार सोंठ का तीखा लड्डू बनता है, तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें और बनाएं मिठास, स्वाद और फायदे से भरपूर सोंठ का लड्डू।
सबसे पहला और आसान तरीका है सौंठ की मात्रा को थोड़ा कम कर देना। अक्सर हम एक किलो आटे या गोंद के लिए एक से डेढ़ बड़ा चम्मच सोंठ डाल देते हैं, जिससे लड्डू तीखे हो जाते हैं। मात्रा को थोड़ा घटाकर डालने से न सिर्फ स्वाद बैलेंस होता है, बल्कि लड्डू सभी उम्र के लोगों के लिए हल्के और आसानी से पचने वाले बनते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दी में बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द, तो बनाकर खाएं ये 5 तरह के लड्डू, नोट करें रेसिपी
अगर गलती से सोंठ अधिक पड़ गई हो, तो गुड़ या शक्कर का हिस्सा थोड़ा बढ़ाने से उसकी गर्मी का प्रभाव कम हो जाता है। गुड़ की मिठास सोंठ की तीखी तासीर को दबा देती है और लड्डू को एक स्मूथ, बैलेंस्ड फ्लेवर देती है। ध्यान रहे कि मिठास इतनी न बढ़ाएं कि लड्डू चिपचिपे या बेहद मीठे हो जाएं।
सोंठ की गर्मी को कंट्रोल करने के लिए घी और मेवा मिला सकते हैं। घी लड्डुओं में सॉफ्टनेस लाता है और सोंठ के तीखेपन को बैलेंस करता है। वहीं बादाम, काजू, किशमिश और खोपरा सोंठ की तीखी टोन को हल्का करती है, जिससे लड्डू पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वाद में भी माइल्ड लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका
यदि लड्डू बनाते समय आपको लगे की लड्डू तीखा बन रहा है, तो आटा या भुना हुआ गोंद की मात्रा थोड़ा बढ़ा दें। इससे मिश्रण बढ़ता है और सोंठ का तीखापन अपने आप कम हो जाता है।
सोंठ की तीखी महक और स्वाद को कंट्रोल करने के लिए इलायची, जायफल और नारियल नैचुरल फ्लेवर एन्हेंसर हैं। इनकी खुशबू सोंठ की झनझनाहट को कम करती है और लड्डू को एक शानदार, ट्रेडिशनल स्वाद देती है। खासकर नारियल मिलाने से हर बाइट में एक हल्की मिठास और नरमियत आती है।