ईद-उल-अजहा (बकरीद) सिर्फ कुर्बानी का त्योहार नहीं, बल्कि प्यार, अपनापन और स्वाद का जश्न भी है। इस मौके पर पकाई जाने वाली मटन डिशेज़ का एक अलग ही रस होता है। जब घर में मटन की लाजवाब खुशबू फैले और मेहमान तारीफ करते न थकें – तो समझिए बकरीद का असली जादू उतर आया है दस्तरखान पर। बकरीद पर सिर्फ कुर्बानी ही नहीं, रिश्तों में मिठास और स्वाद में लज़्ज़त जोड़ने का भी मौका होता है। इन मटन रेसिपीज के साथ आपका दस्तरखान बनेगा शाही, यादगार और तारीफों से भरा हुआ।