पुश अप चॉपर
इस तरह का हैंडी पुश अप चॉपर सस्ता, सुंदर और टिकाऊ होता है, जिसे बस आपके ऊपर से पुश करना होता है। नीचे सारी सब्जियां आसानी से चॉप हो जाती हैं। फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे साल में ये चॉपर आपको 80% डिस्काउंट में केवल 197 का मिल जाएगा। इसमें चार स्टेनलेस स्टील की ब्लेड्स दी गई है, जिससे सब्जी और फ्रूट्स की चॉपिंग बारीक होगी, साथ ही 1000ML का कंटेनर इसके साथ है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।